नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। तेमजेन इमना अलांग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे छोटी आंख के फायदे बताते नजर आ रहे हैं।
तेमजेन इमना अलांग मंच से कह रहे हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी है, लेकिन इससे सब कुछ साफ दिखाई देता है। छोटी आंख होने का अपना फायदा भी है। पहला फायदा ये है कि गंदगी कम घुसती है और जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम कुछ देर सो भी जाते हैं। किसी को मालूम नहीं पड़ता कि वो सो रहे हैं कि जाग रहे हैं। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने शेयर किया है।
असम के मुख्यमंत्री ने लिखा- मेरा भाई फॉर्म में है-
तेमजेन इमना अलांग के इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने रिट्वीट किया किया है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे भाई इमना अलांग पूरी फार्म में हैं।
साल 1999 में तेमजेन इमना अलांग ताजमहल देखने गए थे, लोगों ने पूछा था किस लैंड से आए-
वहीं तेमजेन इमना अलांग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ताजमहल दौरे की बात कर रहे हैं। अलांग अपने भाषण में कह रहे हैं कि वो 1999 में आगरा ताजमहल देखने गए थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त आम आदमी के साथ हम लाइन में लगे हुए थे। लंबी लाइन लगने के बाद जब मैं काउंटर पर पहुंचा तो मुझे दो आदमी दूसरी लाइन में लेकर गए। उस वक्त एंट्री के लिए 20 डॉलर लिया जाता था। इतने पैसे हमने उस वक्त देखे भी नहीं या यूं कहें कि जानता भी नहीं था। उस जगह में उन्हें मुझे बहुत समझाना पड़ा कि हम हिंदुस्तानी हैं और हम नागालैंड से हैं।
उस वक्त मैंने वहां के लोगों से कहा कि मैं नगालैंड से हूं तो किसी ने ये भी पूछा कि कौन सा लैंड…स्वीटजरलैंड या फिनलैंड…कहां कौन से लैंड से…वो दिन आज भी मुझे याद है और आज का दिन भी मुझे याद है। ऐसा इसलिए क्योंकि जनजातियों के लिए काफी काम किए जा रहे हैं। खासकर पूर्वोत्तर में बहुत काम किए जा रहे हैं। यही वजह है कि ऐसा मंच हमारे लिए भी हैं। यह पूर्वोत्तर के लिए नहीं, बल्कि जनजातियों के लिए भी गर्व की बात है।
नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं तेमजेन इमना अलांग
बता दें 41 साल के तेमजेन इमना अलांग नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनको 2018 विधानसभा चुनाव में अलोंग टाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया था। वो 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं, लेकिन वह हिंदी भी बहुत अच्छी बोलते हैं।