पूर्वोत्तर भारत को विकास का तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई रेलवे लाइनें बिछाने के लिए 28 हजार करोड़ रुपए और इलाके को 2जी मोबाइल सुविधा से लैस करने के लिए पांच हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की। पूर्वोत्तर की अपनी तीन दिन की यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली 750 मेगावाट की पालतनु बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। क्षेत्र का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र मानी जाने वाली यह परियोजना ओएनजीसी और त्रिपुरा सरकार का संयुक्त उपक्रम है।

प्रधानमंत्री ने कोहिमा में कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए बजट में 53 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। इस दौरान क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं का विकास किया जाएगा। इसी उद्देश्य से नई रेलवे लाइनें बिछाई जाएंगी। मोदी ने कहा,‘देश के विभिन्न भागों और विदेश से बहुत से पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं। पर्यटकों का यह पसंदीदा क्षेत्र है। पर्यटक यहां तक पहुंच सकें इसके लिए हमें संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है। जब तक हमारे पास सड़क संपर्क, रेल संपर्क और हवाई संपर्क नहीं होगा, पर्यटन का विकास करना बहुत मुश्किल होगा।’

नगालैंड के वार्षिक हॉर्नबिल उत्सव का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा,‘इसलिए इस इलाके के विकास के लिए और पर्यटन के विकास के लिए एक नई रेल लाइन परियोजना और 14 नई रेलवे लाइनों के लिए 28 हजार करोड़ रुपए मुहैया कराए जाएंगे।’ उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि हॉर्नबिल उत्सव से नगालैंड के पर्यटन क्षेत्र में सुधार होगा और देश के लोगों को लाभ होगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए ऊर्जा बहुत जरूरी है इसलिए नगालैंड सहित पूर्वोत्तर के छह राज्यों में ऊर्जा प्रणाली सुधार परियोजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा,‘हमारा लक्ष्य सातों दिन, चौबीसों घंटे और पूरे साल बिजली की आपूर्ति करना है। इसे हासिल करने के लिए हम पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ मोदी ने कहा,‘आजकल आधारभूत ढांचे का मतलब पूरी तरह बदल गया है। सड़क और रेल मार्ग के अलावा हमें डिजिटल संपर्क की भी जरूरत है। इंटरनेट से जुड़ना जरूरी है। अब युवक मोबाइल फोन, इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। इससे इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र देश की जैविक राजधानी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस इलाके में छह नए कृषि कॉलेज खोलने का निर्णय किया है।

त्रिपुरा में मोदी ने पालतानु बिजली परियोजना की दूसरी इकाई का उदयपुर में उद्घाटन किया। यह संयंत्र त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के लिए बिजली उत्पादन के अलावा राष्ट्रीय ग्रिड को भी बिजली देगा। इस अवसर पर मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की जितनी अपार संभावनाएं हैं, उतनी देश के किसी अन्य भाग में नहीं हैं।