विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वर्क–लाइफ बैलेंस पर बात करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिन पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। खुद विदेश मंत्री को यह तक कहना पड़ा कि उनकी पत्नी शायद उनकी बातों से सहमत न हों।
तमिलनाडु में आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “सच कहूं तो मेरी ज़िंदगी में कोई ऑफ डे नहीं होता। ऐसा नहीं है कि मैं सोमवार से शुक्रवार तक काम करूं और शनिवार–रविवार कुछ न करूं, क्योंकि दुनिया ऐसे नहीं चलती। दुनिया शनिवार और रविवार को भी चलती रहती है।”
उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से उनकी ज़िंदगी काफी उलझी हुई है और यह किसी एक टाइम ज़ोन पर नहीं चलती। वे कहते हैं कि मेरी ज़िंदगी में न कोई ऑफ स्विच है और न कोई ऑन स्विच। मैं फिर भी जिंदगी को संतुलित रखने की कोशिश करता हूं। मैं संगीत सुनता हूं, किताबें पढ़ता हूं, फिल्में देखता हूं और खेल भी देखता हूं। ज़्यादातर समय आप देखेंगे कि मैं बिल्कुल सामान्य रहता हूं। अगर आप भी अपने रोज़मर्रा के जीवन में एक शारीरिक दिनचर्या शामिल कर लें और खुद को पढ़ने, लिखने, सोचने और बातचीत करने का समय दें, तो मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आपकी दैनिक दिनचर्या अपने आप संतुलित हो जाएगी।
इसी दौरान मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी यहां बैठी हैं और हो सकता है कि वे मेरी इस बात से सहमत न हों।” उनकी यह बात सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोला। पड़ोसी देशों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई अच्छा पड़ोसी चाहता है, लेकिन अगर कोई पड़ोसी आपसे पानी मांगे और बदले में आपको सिर्फ आतंकवाद दे, तो यह स्वीकार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भारत के पास इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है और भारत को कैसे जवाब देना है, यह तय करने का हक किसी और को नहीं है।
