ताजिकिस्तान में आए भूकंप की वजह से जब उत्तर भारत की धरती में कंपन हुआ, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी Chicago यूनिवर्सिटी के छात्रों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। बातचीत के दौरान ही राहुल ने कहा, मेरा कमरा हिल रहा है। हालांकि, उसके बाद भी राहुल शांति से छात्रों से गुफ्तगू करते रहते हैं। भूकंप पर उनके रिएक्शन का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, शुक्रवार की रात Chicago यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ राहुल की वर्चुअल मीटिंग थी। वह Zoom पर उनसे कनेक्ट थे। इतिहासकार दीपेश चक्रवर्ती भी इस दौरान राहुल से संवाद कर रहे थे। उसी दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहुल एक छात्रा के सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी वह कुछ सेकेंड के लिए रुकते हैं। वीडियो में वह धीमे से कहते सुने जाते हैं कि उनका कमरा हिल रहा है। धरती में हो रहे कंपन को राहुल गांधी ज्यादा तवज्जो नहीं देते और फिर से छात्रा के साथ पहले की तरह से संवाद करने लग जाते हैं। वह बखूबी उसके सवाल का जवाब देते हैं।
#earthquake @RahulGandhi in between in a live interview when earthquake happened.#earthquake pic.twitter.com/GRp9sxHoMY
— Rohit (@RohitnVicky) February 12, 2021
US Geological Survey के मुताबिक, उच्च तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन से 92 किलोमीटर नीचे था। यही वजह रही कि इसकी हलचल दूर दराज के इलाकों तक जा पहुंची थी। भारत में जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब और दिल्ली तक की जमीन में कंपन महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र दूर होने की वजह से भारत में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भारत तक आते-आते भूकंप की भयावहता काफी हद तक कम हो चुकी थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर दूरी ज्यादा न होती तो यह विनाशकारी हो सकता था। दूरी की वजह से इसकी विनाशकारी ऊर्जा काफी कमजोर हो चुकी थी।
गौरतलब है कि शुक्रवारकी रात आए भूकंप की वजह से एक बार उत्तर भारत में हड़कंप मच गया था। धरती में हुए कंपन की वजह से कई लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोग पुलिस कंट्रोल रूम से इस बात की जानकारी लेते दिखे कि आखिरकार हुआ क्या था। कुछ इलाकों में लोग सारी रात डर के साए में रहे। उन्हें लग रहा था कि कहीं फिर से भूकंप के झटके न लगने शुरू हो जाएं। भारत की बात की जाए तो पिछले कुछ अर्से में आए भूकंप में यह सबसे ज्यादा डर पैदा करने वाला रहा। हाल के दिनों में इतनी तीव्रता का भूकंप महसूस नहीं हुआ था।

