महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है। इस वीडियो में वह एक महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी अपने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही थी। इसी को लेकर अजीत पवार ने उन्हें फोन किया और कार्रवाई रोकने के लिए कहा। इस पर अब आईपीएस अधिकारी के परिवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा के पिता ने कहा, “वह सिर्फ अपना फर्ज निभा रही थी। हमें इसमें कुछ भी असाधारण नहीं लगता। वह उप-मुख्यमंत्री को नहीं पहचानती थीं। उन्होंने कॉल पर मौजूद व्यक्ति से कहा कि अगर उन्हें कोई चिंता हो तो सीधे उनसे बात करें। उन्होंने अपना काम किया। बस इतना ही। शुक्रवार को घटना के बाद हमने उनसे बात की। हमें नहीं लगा कि इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”
हम घर पर आधिकारिक मामलों पर चर्चा नहीं करते- अंजना कृष्णा के पिता
तिरुवनंतपुरम में कारोबार चलाने वाले उनके पिता ने याद करते हुए कहा, “उसने कभी किसी राजनीतिक हस्तक्षेप का जिक्र नहीं किया। हम घर पर आधिकारिक मामलों पर चर्चा नहीं करते। सिर्फ इसलिए कि कोई चीज ट्रेंड कर रही है, इसका मतलब यह नहीं कि वह सही है। हो सकता है कि मुद्दे को गलत तरीके से पेश किया गया हो। अंजना इस समय विनायक चतुर्थी की ड्यूटी पर हैं।” उनके पिता ने कहा, “तारीफ का स्वागत है, लेकिन वह सुर्खियां बटोरना नहीं चाहतीं। वह अपने काम पर केंद्रित हैं और आगे भी उसी लगन से काम करती रहेंगी।”
ये भी पढ़ें: कौन हैं वायरल वीडियो में दिखीं IPS अंजना कृष्णा
कौन हैं अंजना कृष्णा?
अंजना कृष्णा 2022 बैच की IPS अफसर हैं। उन्हें ट्रेनी अफसर के रूप में सोलापुर जिले के करमाला तालुका में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। अंजना कृष्णा मूल रूप से केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। अंजना ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 355वीं रैंक हासिल की थी।
अंजना कृष्णा बेहद साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता कपड़ों का व्यवसाय करते हैं और उनकी मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के पूजाप्पुरा उपनगर स्थित सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की और फिर एनएसएस कॉलेज, नेरामंकरा से गणित में B.Sc. किया। उनका सपना सिविल सेवा में आने का था और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।
