Sudha Murty: बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास और Infosys फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मूर्ति ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति के कारण ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। सुधा ने दावा किया कि यह उनकी बेटी थी, जिसने इसे संभव बनाया। ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उनकी बेटी (अक्षता मूर्ति) की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने।

पत्नी अपने पति की किस्मत को बदल सकती है: सुधा मूर्ति

वायरल हो रहे वीडियो में सुधा मूर्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने अपने पति को एक व्यवसायी बनाया। मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया।” सुधा मूर्ति इन सबके पीछे पत्नी का हाथ मानती हैं। वो कहती हैं कि देखिए कैसे एक पत्नी अपने पति की किस्मत को बदल सकती है, लेकिन मैं अपने पति को नहीं बदल सकी। मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया।”

2009 में ऋषि सुनक की अक्षता मूर्ति से हुए थी शादी

ऋषि सुनक ने 2009 में सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की थी। जिसके बाद ब्रिटेन में ऋषि सुनक सत्ता में अपनी अहमियत दर्ज कराई। वहीं अक्षता मूर्ति की गिनती दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में होती है, जबकि अक्षता के माता-पिता भारत से हैं। जो अरबों रुपये की टेक कंपनी के मालिक हैं। अक्षता मूर्ति के पिता नारायण मूर्ति भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और इंफोसिस टेक कंपनी के संस्थापक हैं।

‘मूर्ति परिवार हर गुरुवार रहता है व्रत’

ऋषि सुनक 42 साल की उम्र में यूके के सबसे कम उर्म के प्रधानमंत्री के साथ सांसद भी हैं। अक्षता मूर्ति की मां सुधा मूर्ति वीडियो में यह भी बताती हैं कि कैसे उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के जीवन को प्रभावित किया है। वो कहती हैं कि उनका परिवार भगवान की उपासना करता है, इसके लिए उनका परिवार (मूर्ति परिवार) लंबे वक्त से हर गुरुवार को व्रत (उपवास) रखता है।

‘ ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति सोमवार को रखती हैं व्रत’

मूर्ति परिवार के गुरुवार को व्रत रहने का वो कारण भी बताती हैं। सुधा कहती हैं कि इंफोसिस शुरू भी गुरुवार को हुई थी। वो कहती हैं कि मेरे दामाद का परिवार इंग्लैंड में 100-150 साल से ज्यादा वक्त से रह रहा है। वह बहुत आध्यात्मिक हैं। शादी के बाद उन्होंने पूछा आप सब कुछ गुरुवार को ही क्यों करती हो? उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार एक अच्छा दिन है, इसलिए वह हर गुरुवार को व्रत रखता है। मेरी बेटी सोमवार का व्रत रखती है और रात को खाना खाती है। उसकी पूजा-पाठ ही यह असर है।

‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को प्द्म भूषण के किया है सम्मानित’

बता दें, सुधा मूर्ति को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सामाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उनकी बेटी अक्षता मूर्ति, जिनका विवाह यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से हुआ है, समारोह में उपस्थित लोगों में से एक थीं। बाद में उन्होंने अपने “अकथनीय गौरव” को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, क्योंकि उनकी मां को उनकी असाधारण यात्रा के लिए पुरस्कार मिला था। यूके के पीएम ऋषि सुनक ने उसी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह “गर्व का दिन” है।

पुरस्कार मिलने पर अक्षता मूर्ति ने अपनी मां सुधा मूर्ति के लिए लिखा-

अक्षता मूर्ति ने लिखा, “कल मैंने अकथनीय गर्व के साथ देखा जब मेरी मां ने सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त किया।” ब्रिटेन की प्रथम महिला ने दावा किया कि उनकी मां की एक उल्लेखनीय यात्रा रही है। उन्होंने उन कई तरीकों पर जोर दिया, जिनमें उनकी मां ने लोगों का समर्थन किया है, जिसमें साक्षरता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन करना और प्राकृतिक आपदाओं के बाद देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए तत्काल राहत और मदद करना शामिल है।