Sonam Raghuvanshi News Update: इंदौर की सोनम रघुवंशी इस समय देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी राज कुशवाहा और विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद को भी अरेस्ट किया है। अपने बेटे राज कुशवाह की गिरफ्तारी पर उसकी मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
समाचार न्यूज एंजेसी एएनआई से बातचीत में राज कुशवाहा की मां ने कहा, ‘मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है। वह सिर्फ 20 साल का है, मेरी बच्ची तो छोटी वाली गिरकर बेहोश हो गई। वहीं हमारा सबकुछ था। वो मेरा इकलौता बेटा था। मेरा कोई भी आगे पीछे नहीं है। वह सोनम के भाई के यहां पर काम करता था। वो भी उसी फैक्ट्री में काम करती थी। कोई बात करेगा तो आप भी तो बात करोगे। मेरे बच्चे को झूठा फंसा दिया। मेरा बच्चा ऐसा जैसे कोई सब्जी बेचता है और उसके पैर में चप्पल ना हो तो वो अपनी चप्पल उसे दे देता था। नंगे पैर आ जाता था और मैं उस पर खूब चिल्लाती थी कि मैं खाना नहीं दूंगी और तुझे दूसरी चप्पल लाकर नहीं दूंगी। फिर भी देकर आ जाता था। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि भगवान मेरे बच्चे को बेकसूर साबित कर दे।’
सोनम रघुवंशी कैसे पहुंची गाजीपुर?
वो कभी ऐसा नहीं कर सकते – राज कुशवाहा की बहन
राज कुशवाहा की बहन ने भी कहा कि मेरे भाई ने कुछ भी नहीं किया। एएनआई से बातचीत में राज कुशवाह की बहन ने कहा, ‘मेरा भाई बेकसूर है। वो कभी भी दोनों ऐसा नहीं कर सकते हैं। विक्की और राज वो दोनों मेरे भाई हैं और वो ऐसा नहीं कर सकते। भैया कहीं पर भी बाहर नहीं गए आप ऑफिस वालों से पूछ लो। वो रोजाना ऑफिस और गोडाउन जाते थे। मैं गोविंद भैया से यही बोलूंगी कि मेरे भाई को बचा लें। उनके साथ में पूरी फैमिली है और हमारे साथ में कोई भी नहीं है।’
मेरा भाई निर्दोष – राज कुशवाहा की बहन
राज कुशवाहा की बहन ने आगे कहा, ‘मेरे भाई को फंसाया जा रहा है। उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। सब कुछ न्यूज में गलत दिखाया जा रहा है। जांच का नहीं पता बस सीबीआई का पता है पर कुछ भी हो मेरे भाई को छोड़ दें। हमारा भाई निर्दोष है उसने कुछ भी नहीं किया है। यहां पर पुलिस नहीं आई है। सिर्फ आप ही लोग यहां पर आ रहे हो। परसो छह बजे भैया आए थे। बिल्कुल ही नॉर्मल थे। फिर मम्मी ने बोला कि बेटा खाना खा ले तो नहाकर नए कपड़े पहने थे क्योंकि उसे मंदिर जाना था। फिर बहुत ज्यादा रात हो गई थी तो फिर वो मंदिर भी नहीं गया था। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग