हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई एक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार शाम बेंगलुरु और मुजफ्फरनगर में हजारों मुसलमान सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने तिवारी के लिए मौत की सजा मांगी। साथ ही भड़काऊ भाषणों पर लगाम कसने के लिए बने कानूनों को और ज्यादा कड़े करने की मांग की। वहीं, राजस्थान के टोंक जिले में इसी तरह की रैली में कुछ लोगों ने आईएसआईएस और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी गोपी चंद ने रविवार को बताया कि चार लोगों की पहचान फिरोज, वसीम, वसीम अकरम और मोहम्मद फाहिद के रूप में की गई है। चारों को जांच में दोषी पाये जाने पर शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। सभी की उम्र 25 वर्ष से 32 वर्ष के बीच है। आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
राजस्थान में लगे आईएसआईएस के समर्थन में नारे
यह रैली टोंक जिले के मलपुरा में हुई थी। यह रैली भी कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में निकाली गई थी। एसपी टोंक दीपक कुमार ने बताया, ”रैली के दौरान, कुछ लोगों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षा के लिए वहां तैनात किए गए पुलिसवालों ने इस बारे में मुझे जानकारी दी है। वीडियो फुटेज के आधार पर कम से कम पांच लोगों की पहचान की गई है।” शनिवार को मलपुरा पुलिस स्टेशन में ऐसे ही कुछ लोगों के खिलाफ ‘ISIS जिंदाबाद’ का नारा लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। एसपी के मुताबिक, इस बात की भी खबर मिली है कि पाकिस्तान के समर्थन में भी नारे लगे, लेकिन ऐसा वीडियो फुटेज में नहीं पता चलता। एसपी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी गहन जांच हो रही है। बता दें कि गुरुवार को ही आईएसआईएस की विचारधारा का सोशल मीडिया पर प्रसार करने के आरोप में जयपुर से एक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कर्मचारी मोहम्मद सिराजुद्दीन को अरेस्ट किया गया था।

यूपी में कई जगह प्रदर्शन
बेंगलुरु में शुक्रवार शाम हुए प्रदर्शन की वजह से करीब तीन घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। करीब 20 हजार मुसलमान प्रदर्शनकारियों ने नंदीदुर्गा रोड पर ईदगाह मैदान तक मार्च किया। पुलिस का कहना है कि मार्च शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं, सांप्रदायिक तौर पर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले यूपी के मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही प्रदर्शन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब एक लाख मुसलमानों ने यहां प्रदर्शन किया। इतनी ज्यादा भीड़ देकर पुलिस के पसीने छूट गए। कई घंटों तक जाम के हालात रहे। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई। सुरक्षा व्यवस्था पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के हवाले रही। यूपी में संभल, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, गोरखपुर समेत कई अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन हुए।
ट्विटर ट्रेंड में आए तिवारी
कमलेश तिवारी शनिवार शाम को काफी वक्त तक टि्वटर ट्रेंड में भी छाए रहे
Tweets about “Kamlesh Tiwari”
Read Also:
जज के सामने गिड़गिड़ाया ISIS एजेंट सिराजुद्दीन, बोला- मैं अभी पिता बना हूं, नरमी बरतें
महाराष्ट्र: असहिष्णुता पर संसद में बहस के बीच ISIS पर लेख और कार्टून छापने वाले अखबार पर हमला

