राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वक्फ कानून को लेकर देशभर में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए एसआरएम अलग-अलग शहरों में 100 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 500 सेमिनार आयोजित करेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि एमआरएम इस कानून के उद्देश्यों और लाभों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि ‘ये कानून मुस्लिम समुदाय के आत्मसम्मान, न्याय और समानता के अधिकार को और मजबूत करेगा।’

इंद्रेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग और कुप्रबंधन के लंबे समय से संशोधन की मांग हो रही थी। यह कानून सभी के हित में है। कार्यक्रम में जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा लगता है जैसे पूरा देश वक्फ संशोधन कानून पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाने के लिए यहां एकत्र हुआ है।’ उन्होंने वक्फ संशोधन को मुस्लिम समुदाय के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि यह कानून समाज में लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियों, भ्रष्टाचार और अन्याय को खत्म करने का सुनहरा अवसर प्रस्तुत करता है।

वहीं आरएसएस के संपर्क प्रमुख रामलाल ने वक्फ संशोधन को मुस्लिम समाज में विश्वास और समरसता बढ़ाने वाला एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारतीय समाज को नई मजबूती देगा और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रामलाल ने कहा कि वक्फ संशोधन केवल एक कानूनी बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।