वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने किया था। इसमें जमीयत-उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी जैसे मुस्लिम संगठनों ने भी हिस्सा लिया। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी इस प्रदर्शन में पहुंचे।
मुस्लिम संगठन विधेयक को बता रहे धार्मिक दखल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में पेश कर सकती है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि इस बिल के पास होने के बाद वक्फ की संपत्तियों पर सरकार का नियंत्रण बढ़ जाएगा। मुस्लिम संगठन इसे धार्मिक दखल बता रहे हैं। इस प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “1995 का कानून अपने आप में पूर्ण था। अगर कोई खामियां थीं, तो (केंद्र) सरकार को उसे बदलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया। वे इसे पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे।”
सरकार को हमारी भावनाओं को समझना चाहिए- सलमान खुर्शीद
प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी कौम ने देश के लिए कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश एकता का प्रतीक था लेकिन अब हमारी तहजीबी पहचान पर सवाल खड़े किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जा रहा है, जो इसी सोच का हिस्सा है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार को हमारी भावनाओं को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी अवाम अपने मसले खुद सुलझाएगी, किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है।
जगदंबिका पाल ने ओम बिरला को सौंपी वक्फ कमेटी की रिपोर्ट, बजट सत्र में हो सकता है पेश
AIMPLB कांग्रेस की बी टीम- बीजेपी
वहीं जंतर मंतर पर हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस प्रदर्शन से साफ हो गया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कांग्रेस की बी टीम है।
प्रदीप भंडारी ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस की बी टीम है और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम किसानों, गरीब मुसलमानों और दलितों के अधिकारों और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को लागू करने के बारे में है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि सड़क पर धरना देना असंवैधानिक है और कानून किसी भी असंवैधानिक काम से कानूनी रूप से निपटेगा।”