भारत के मुसलमानों के लिए एक बुरी खबर है। सऊदी अरब की सरकार ने हज कोटा को 20 फीसदी कम करने का आदेश दिया है जिसका प्रभाव ये होगा कि 4 भारतीय मुस्लिमों में से केवल एक ही हज पर जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारतीय मुस्लिम सऊदी सरकार से कोटे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे भारत में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का हवाला भी दे रहे हैं।
हज कमिटी के सीईओ अताउर रहमान का कहना था, मक्का की पवित्र मस्जिद में काम चल रहा है, इसलिए सऊदी सरकार ने 2013 से हर देश के हज यात्रियों के कोटा में 20 फीसदी की कटौती कर दी है। सऊदी प्रशासन चाहता है कि वहां पर कम भीड़ हो।