पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को हिंसा भड़क गई। घटना जंगीपुर इलाके की है, जहां बड़ी संख्या में लोग कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उनके वाहनों में आग लगा दी। जंगीपुर अनुमंडल में मंगलवार शाम 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। साथ ही इलाके में 48 घंटे के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अफवाह न फैले।

गवर्नर ने कहा- हिंसा पर राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना था

इस मामले पर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की संसद द्वारा पारित कानून सबको मानना होगा और किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्यपाल ने साफ कहा कि निहित स्वार्थों द्वारा भड़काई गई ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के खिलाफ हैं और राज्य सरकार को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

राजभवन से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने राज्य सरकार को हिंसा पर रोक लगाने के लिए तुरंत साहसिक कदम उठाने और पूरी घटना की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने पुलिस कार्रवाई का किया विरोध

राज्य के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वाम शासन में भी अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं होता था। उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को है।

वक्फ संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में आगजनी, हिंसक भीड़ ने किया पथराव; जानें 66 फीसदी मुस्लिम आबादी वाला इलाका क्यों चर्चा में

अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर जंगीपुर के पास इकट्ठा होकर वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की। विरोध के दौरान भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। कुछ पुलिस वाहन जला दिए गए और अफरा-तफरी मच गई। झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भीड़ को तितर-बितर कर दिया और अब इलाके में हालात काबू में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

राजभवन ने यह भी कहा कि हाल ही में बंगाल में रामनवमी का उत्सव शांति से संपन्न हुआ, जिससे यह साबित होता है कि बंगाल के लोग सौहार्द में विश्वास करते हैं। इसी भावना को बनाए रखना जरूरी है और हिंसा के किसी भी प्रयास को पूरी सख्ती से कुचलना होगा।