Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संसोधन अधिनियम को लेकर हिंसा हुई है। इसमें तीन लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हुए हैं। इसी बीच, ममता बनर्जी के सांसद बापी हलदर ने बड़ा ही विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की संपत्ति है, अगर इस पर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है। मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों को कट्टरपंथी कहा और दावा किया कि यह प्रदर्शनकारी हिंदुओं के अस्तित्व को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीएसएफ के जवानों पर पेट्रोल बम तक फेंक रहे हैं।
बंगाल के हिंदू सच्चाई जानते हैं – सुकांत मजूमदार
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मथुरापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल सांसद बापी हलदर ने एक भयानक धमकी दी है आंखें फोड़ देने और हाथ-पैर तोड़ देने की। अपंग, कायर लोगों ने क्या कार्रवाई की है? मुर्शिदाबाद के असहाय, निर्दोष हिंदुओं के खिलाफ इन कट्टरपंथियों द्वारा क्रूर अत्याचार और हिंसा को सीधे तौर पर भड़काने के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? बंगाल के निर्दोष हिंदू पूरी सच्चाई जानते हैं। छुपकर पत्थरबाजी करना बंद करें और खुलकर स्वीकार करें, असफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बर्बरता की पूरी जिम्मेदारी आपकी और आपके अक्षम प्रशासन की है।’
मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर TMC पर हमलावर BJP
मुर्शिदाबाद में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के बयान के मुताबिक, शमशेरगंज, धुलियान, सुती और बाकी प्रभावित इलाकों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। इतना ही नहीं केंद्रीय बलों की कई कंपनियां भी मुर्शिदाबाद में मौजूद है।