Mumbra-kalwa (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के प्रमुख सीटों में से एक मुम्ब्रा कलवा सीट पर काउंटिंग की शुरुआत से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अवहाद जितेंद्र सतीश आगे चल रहे थे और अब उन्होंने भारी मतों से एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है। अवहाद जितेंद्र सतीश ने ये जीत 96228 वोटों से हासिल की है। उन्हें कुल 157141 वोट मिले हैं।

उनके सामने इस सीट से एनसीपी (अजित पवार) के नजीब मुल्ला थे जिन्हें सिर्फ 60913 वोट मिले । इनके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सुशांत विलास सूर्याराव भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे जिन्हें केवल 13914 वोट मिलें।

पिछली बार यहां से एनसीपी के अवहाद जितेंद्र सतीश (Avahad Jitendra Satish) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने शिवसेना के दीपाली जहांगीर सैयद (Deepali Jahangir Sayed) को पराजित किया था। इस बार जनता ने एक बार फिर से अवहाद जितेंद्र सतीश भरोसा जताया है और उन्हें अपना विधायक चुना है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

2019 के चुनाव नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1अवहाद जितेंद्र सतीशएनसीपी1,09,283
2दीपाली जहांगीर सैयदशिवसेना33,644
3अबु अल्तमस फैजीआम आदमी पार्टी30,520

2019 में मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,57,578 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,79,050 थी। इस सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अवहाद जीतेंद्र सतीश जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 1,09,283 वोट मिले। शिवसेना उम्मीदवार दीपाली जहांगीर सैयद कुल 33,644 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वे 75,639 वोटों से हार गईं।

2014 के चुनाव नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1अवहाद जितेंद्र सतीशएनसीपी86,533
2दशरथ काशीनाथ पाटिलशिवसेना38,850
3अशरफ मुलानीएआईएमआईएम16,374

2014 में मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,48,482 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,65,354 थी। इस सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अवहाद जीतेंद्र सतीश जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 86,533 वोट मिले। शिवसेना उम्मीदवार दशरथ काशीनाथ पाटिल कुल 38,850 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 47,683 वोटों से हार गए थे।