तीन साल पहले पाकिस्‍तान में लड़की को ढूंढ़ने गया मुंबई का युवक पाकिस्‍तानी सेना की हिरासत में है और उसका कोर्ट मार्शल किया जा रहा है। मुंबई का रहने वाला नेहल अंसारी इंटरनेट के जरिए एक पाकिस्‍तानी लड़की के संपर्क में आया था। अंसारी पांच नवंबर 2013 घर छोड़कर गया था और उसने दावा किया कि वह नौकरी की तलाश में अफगानिस्‍तान जा रहा है। उसके परिवार को बाद में अधिकारियों से पता चला कि वह पश्चिमी पाकिस्‍तान के कोहत क्षेत्र की एक लड़की के प्‍यार में था। वह लड़की की शादी रोकने के लिए पाकिस्‍तान गया था।

पुलिस ने बताया कि अंसारी दोस्‍तों और पाकिस्‍तान में मौजूद अपने संपर्कों के चलते मान बैठा कि अफगानिस्‍तान के रास्‍ते वह आसानी से पाक में घुस जाएगा। पाकिस्‍तान स्थित भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारियों का मानना है कि अवैध रूप से घुसने के दौरान उसे स्‍थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। अंसारी की मां फौजिया कहती है कि, ‘कम से कम वह जिंदा तो है। तीन साल से ज्‍यादा हो चुके हैं। यदि वह सेना की हिरासत में है तो भी हम जानते हैं कि उसने कुछ नहीं किया। उम्‍मीद है कि उसे कम सजा होगी।’ पाकिस्‍तान के उसके वकील ने अंसारी के पाक सेना की हिरासत में होने की जानकारी दी।

Read Also: 500 करोड़ रुपए मूल्‍य के wipro के शेयर पर पाकिस्‍तानी ने जताया दावा, भारत सरकार से मांगा हक

बेटे के गायब होने के बारे में फौजिया ने बताया कि, आखिरी बार 10 नवंबर 2012 को उससे बात हुई थी। उसने बताया था कि वह जल्‍दी वापस लौट रहा है क्‍योंकि अफगानिस्‍तान यात्रा कामयाब नहीं रही। 15 नवंबर के बाद जब उसका फोन नहीं लगा तो वर्सोवा थाने में रिपोर्ट लिखाई। उसका आखिरी ईमेल सबा नाम की लड़की को भेजा गया था। इसमें लिखा था कि वह अत्‍तुभाई के साथ है। इसके बाद जब उसका फेसबुक पेज देखा तो पता चला कि उसके पाकिस्‍तानी दोस्‍त हैं। पुलिस जांच में पता चला कि उसकी आखिरी लोकेशन पाकिस्‍तान में थी। बाद में एक पाकिस्‍तानी पत्रकार से संपर्क हुआ तो उसने वहां नेहल के दोस्‍तों और लड़की के परिवार वालों से बातचीत की।

Read Also: गिलगिट-बालिस्‍तान को देश का पांचवां प्रांत बना रहा पाक, गिलानी ने कहा- यह जम्‍मू-कश्‍मीर का हिस्‍सा

फौजिया ने आगे बताया कि, ‘अब तो सरकार से उम्‍मीद है। हम पाकिस्‍तान जाकर अपने बेटे को देखना चाहते हैं। हमने 20 बार वीजा के लिए आवेदन किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।’ नेहल को वापस लाने के लिए अंसारी परिवार 20 लाख रुपये खर्च कर चुका है। अंसारी के बारे में भारतीय अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान से जानकारी मांगी जाएगी।