Taj Hotel Same Number Plate Car News: मुंबई के ताज होटल के सामने सेम नंबर प्लेट की दो गाड़ियों के आ जाने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने उन गाड़ियों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जो ओरिजिनल गाड़ी थी, उसी के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि एक और गाड़ी ताज होटल के सामने खड़ी है।
अभी के लिए पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। समझने की कोशिश है कि आखिर किस कारण से सेम नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां आ गईं। जो फर्जी गाड़ी रही, वो क्यों ताज होटल के सामने थी, किस कारण से वहां खड़ी थी? अब चिंता की बात यह है कि ताज होटल पहले भी बड़ी साजिशों का शिकार हो चुका है। 26/11 का आतंकी हमला कोई भूला नहीं है, ऐसे में पुलिस ऐसी घटनाओं को कभी भी हल्के में नहीं लेती है।
इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें दो मारुति सुजुकी गाड़ियां देखी जा रही हैं, नंबर है- MH01EE2388। अब सेम नंबर प्लेट वाली गाड़ियां होना अपने आप में ही हैरान करता है। यह तो क्योंकि समय रहते ड्राइवर ने पुलिस को इस बारे में बताया, जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन मामला क्योंकि संवेदनशील है, ऐसे में पुलिस अभी कोई बयान नहीं दे रही है।