Mumbai Rains, Weather Forecast Today : भारी बारिश के बाद महाराष्ट्र के ज्यादातर क्षेत्रों में हालात खराब हैं। मुंबई और इसके आसापस के क्षेत्रों में जहां घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं प्रदेश के ठाणे जिले में एक गांव में 35 लोग पानी भरने के चलते फंस गए हैं।
हालात की निगरानी रख रहे एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान चलाया गया है। बारिश और बाढ़ का असर इंसानों के अलावा जानवरों पर खासा पड़ा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पुणे के कामशेट में एक गाय बाढ़ के पानी में फंस गई। एनडीआरएफ की टीम ने उसका भी रेस्क्यू किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने गाय के बचाव अभियान का वीडियो भी जारी किया है।
बता दें कि रविवार (4 अगस्त, 2019) को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में खूब बारिश हुई। इससे हालात और खराब हो गए। चारों तरफ लबालब पानी भर गया। किसी भी अप्रिय स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में आठ-आठ टीमों को तैनात किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मुंबई के उपनगरीय इलाकों थाणे और पालघर के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Highlights
महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई हिस्सों में हालात खराब होने के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राज्य की चुनावी यात्रा पर जाने को लेकर रविवार को विपक्ष ने उन पर हमला बोला।
कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख होने के बावजूद मुख्यमंत्री सरकारी खर्च से ‘पांच सितारा यात्रा’ पर निकले हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर सरकार राहत उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाती है तो हम नागरिकों के साथ मिलकर आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ का नियंत्रण अपने हाथ में ले लेंगे। मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई, रायगढ़, पेन, नासिक, सांगली, कोल्हापुर के लोग बारिश की वजह से परेशान हैं और राज्य सरकार मुख्यमंत्री की यात्रा का ध्यान रखने में व्यस्त है।’’ पटोले ने कहा कि ‘महाजनादेश यात्रा’ को जारी रखना फडणवीस की असंवेदनशीलता को दिखाता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि ‘हुक्मरान’ चुनावी यात्रा में व्यस्त हैं जबकि मुंबई महानगर का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है।
वायुसेना ने महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव में फंसे कम से कम 58 लोगों को रविवार को बचा लिया।इस संबंध में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग भारी बारिश के चलते सुबह से जिले के खदावली क्षेत्र के जू-नंदखुरी गांव में अपने जलमग्न घरों में फंसे थे।प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया।उन्होंने कहा, ‘‘16 बच्चों समेत लगभग 58 ग्रामीणों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।’’प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना के तीन बचाव दल राज्य सरकार के संपर्क में हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं।
महाराष्ट्र के पालघर में पिंजाल नदी पर वाडा और मालवाडा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण दोपहर में बह गया। पालघर के पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मुख्य सड़क पर आवाजाही थम गयी।एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में भारी बारिश के बाद विरार के बथाने गांव में स्थानीय पुलिस और नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने 15 लोगों को बचाया।अधिकारी ने बताया कि मानूर में पानी भरने के बाद एक गोदाम में चार लोगों तथा एक अन्य जगह फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकाला गया।उन्होंने बताया कि यहां वालिव में खानबाग पुल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद फंसे हुए तीन लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि फुलपडा में पाडीकिंडी बांध में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है और उसकी तलाश की जा रही है ।
मुंबई में जबरदस्त बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के बाद वहां के आवासीय इलाके से कम से कम 400 लोगों को निकाल लिया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।मुंबई और इसके पड़ोस के इलाके में पिछले दो दिन से जारी लगातार भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गयी है ।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान को पार कर गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद क्रांति नगर इलाके में रहने वाले 400 लोगों को वहां से निकाल कर पास के सरकारी स्कूल में भेज दिया गया है ।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच 23 साल के एक युवक रजा महबूब शेख के रविवार को धारावी क्रीक में गिर जाने के कारण उसके डूबने की आशंका जतायी जा रही है ।उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग उसका पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं ।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिनभर मुंबई शहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल केएस होसालिकर ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। विभाग के मुताबिक रविवार को मुंबई के अलावा नासिक और कोनकन क्षेत्र में भी दिनभर बारिश की आशंका है। आईएमडी ने रविवार को नासिक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान महानगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि शनिवार को समुद्र में बड़ा ज्वार आने के बीच भारी बारिश का अनुमान ‘‘अच्छा संयोग नहीं है’’।
मुम्बई में रविवार लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही और मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में भी लोगों को बारिश से कोई राहत ना मिलने का पूर्वानुमान लगाया है। नागरिक निकाय के अनुसार मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर और उपनगरों में भारी से मूसलाधार बारिश के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जतायी है। वहीं अगले 24 घंटों में दूरदराज स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच, मूसलाधार बारिश और गंगापुर बांध के पानी को गोदावरी नदी में छोड़ने के कारण नासिक के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंगापुर बांध से रविवार सुबह 20,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे गोदावरी नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया। जिला कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी ने बताया कि इससे नदी के तट पर स्थित कुछ मंदिरों में पानी भर गया। शहर और आदिवासी बहुल इगतपुरी, र्त्यंबकेश्वर, पेठ, सुरगना, नासिक और डिंडोरी तहसील में रविवार को भी भारी बारिश जारी रही। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि साईंखेड़ा गांव से करीब 60 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर और नवीं मुम्बई शहर में पिछले दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है और पेड़ गिरने की भी कई घटनाएं वहां हुई हैं। आईएमडी के उप निदेशक के. एस. होसलीकर ने कहा कि पिछले 24 घंटे में शहर में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उपनगर ठाणे और नवीं मुम्बई में 250 मिमी बारिश हुई।
मुम्बई और निकटवर्ती जिलों में रातभर भारी बारिश से रविवार सुबह रेल और विमान सेवाएं प्रभावित होने के साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पालघर जिले में 16 वर्षीय एक बच्चा बह गया। रविवार होने के कारण कार्यालय जाने वालों को लोकल ट्रेन सेवाओं के बाधित होने के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मध्य रेलवे सेवा के प्रमुख प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पटरियों पर कई जगह पानी भर जाने के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज र्टिमनस (मुंबई में) और कर्जत, कसारा और खोपोली के बीच मेन लाइन और हर्बर लाइन पर सुबह आठ बजे से सेवाएं निलंबित हैं। वहीं मुम्बई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि शहर आने वाली दो उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और छह उड़ानों को इंतजार करने को कहा गया।
दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता का स्तर शाम तक बढ़ गया। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए "आरेंज" चेतावनी और मंगलवार के लिए "येलो" चेतावनी जारी की है। पटना से मिली खबर के अनुसार राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति शनिवार को स्थिर रही और 13 प्रभावित जिलों में से कहीं से भी किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। बाढ़ में मरने वालों की संख्या लगातार चौथे दिन 130 रही।
दिल्ली में रविवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन भर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शहर में गत 24 घंटे में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 85 फीसदी रही। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस किया गया था।
गुजरात में शनिवार तक इस मौसम के लिए वार्षिक औसत वर्षा की 51.49 प्रतिशत बारिश हुई है। एसईओसी के आंकड़ों से पता चलता है कि दक्षिणी गुजरात के जिलों में अधिकतम वर्षा हो रही है। भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी तट में पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे 7 अगस्त तक ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में अधिक बारिश हो सकती है। ओडिशा सरकार ने मलकानगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी और नुआपाड़ा जिलों के कलेक्टरों को सलाह जारी की है कि वे इस स्थिति पर नजर रखें क्योंकि भारी बारिश से क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि, बारिश से प्रभावित मलकानगिरि की स्थिति में शनिवार को काफी सुधार हुआ। गुवाहाटी में एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ से शनिवार को असम में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इससे इस मौसम में मृतकों की संख्या बढ़कर 89 हो गई। समग्र स्थिति में भी काफी सुधार हुआ। इसमें कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं लेकिन 3,765 लोग अब भी बारपेटा, चिरांग, मोरीगांव, नागांव और जोरहट जिलों में 44 राहत शिविरों में हैं।
गुजरात में वडोदरा शहर में विश्वामित्री नदी का प्रकोप कुछ कम हुआ है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में कई क्षेत्रों मुख्य रूप से सूरत और वलसाड जिलों में भारी वर्षा हुई थी। गुजरात की कई नदियां भी खतरे के निशान के पास बह रही थीं। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की चार टीमों को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तैनात किया गया है। राज्य आपदा अभियान केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह और दोपहर के बीच सूरत में ओलपाड तालुका में 298 मिमी बारिश और उमरपाड़ा में 204 मिमी बारिश हुई। वलसाड जिले के धरमपुर में 125 मिमी बारिश हुई। जिला कलेक्टर धवल कुमार पटेल ने कहा कि सूरत जिले से होकर बहने वाली किम नदी 11 मीटर का चेतावनी स्तर पार कर गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के र्किमयों को निचले इलाकों से निवासियों को निकालने के लिए तैनात किया गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा में छत गिरने की घटना में एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। नाले में गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में दिन के दौरान बारिश हुई। पालघर जिले में भारी बारिश के कारण मकान गिरने के एक दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आईं। कई गांव जलमग्न हो गए हैं और एक वीडियो में मवेशियों के पानी में बहते हुए दिखाया गया। शिक्षण संस्थान शनिवार को भी बंद रहे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई के निवासियों के लिए समुद्र या जलमग्न क्षेत्रों में नहीं उतरने की सलाह जारी की। बीएमसी ने भी एक ट्वीट में कहा कि शहर के स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मुंबई में आज भी बारिश का कहर जारी है। रेलवे ट्रेक पर पानी भरने की वजह से सेंट्रल लाइन को रद्द किया गया है। वडाला कुर्ला के बीच लोकल सेवा रोकी गई है। मनमाड राज्यरानी एक्सप्रेस सेवा रद्द की गई है। साईनगर सिरडी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। कल्याण से अंबरनाथ, कसारा जाने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है। मनमाड एलटीटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इसके अलावा सायन, अंधेरी नागपाड़ा में पानी भरा गया है।
मध्य रेलवे के ठाणे और पनवेल स्टेशनों के बीच हजारों यात्री शनिवार के दिन घंटों तक फंसे रहे क्योंकि पटरियों पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं नासिक जिले में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अधिकारियों ने राज्य में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के बाद कई बांधों से पानी छोड़ा गया है।
पिछले एक हफ्ते से बारिश की चपेट में चल रहे महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में ऊपरी पश्चिमी तट क्षेत्र में और भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि समुद्र में बड़ा ज्वार भाटा आने के बीच भारी बारिश का अनुमान ‘‘अच्छा संयोग नहीं है’’।