मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज मुंबई शहर में अत्यधिक भारी बारिश की संंभावना जताई है। इसी वजह से शहर के सभी सरकार दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। बीएमसी ने सभी प्राइवेट संस्थानों से भी अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 186.43 मिलीमीटर, 208.78 मिलीमीटर और 238.19 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। सुबह 9.16 मिनट पर समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं और रात 8.53 मिनट पर 3.14 मीटर ऊंची लहरें (high tide in mumbai today) उठने का अनुमान है।

Mumbai Rain News: रेल लाइन पर भरा पानी

भारी बारिश की वजह से दादर, माटुंगा, परेल और सायन के निचले इलाकों में रेलवे पटरियों पर जल-जमाव की खबरें आई हैं। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी पटरी के स्तर से नीचे था इसलिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। हालांकि ट्रेन सेवाएं देरी से चलीं। हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ‘ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ के कुछ हिस्सों में भी जल-जमाव की खबर है।

यहांं जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल

मुंबई में कितनी बारिश?

IMD के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक के 21 घंटों में मुंबई के विक्रोली उपनगर में सबसे अधिक 194.5 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि सांताक्रूज में 185 मिलीमीटर, जुहू में 173.5 मिलीमीटर, भायखला में 167 मिलीमीटर और बांद्रा में 157 मिलीमीटर बारिश हुई। कोलाबा और महालक्ष्मी क्षेत्रों में क्रमशः 79.8 मिलीमीटर और 71.9 मिलीमीटर बारिश हुई।

महाराष्ट्र का मौसम कैसा रहेगा? जानिए IMD का अनुमान

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 21 अगस्त 2025 तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। IMD के अनुमान के अनुसार, इस समय अवधि के दौरान मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और आसपास के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है। इस दौरान बिजली चमकने और गरज के साथ कभी-कभी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

Rain Update: आईएमडी ने मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने की जताई संभावना, अगस्त-सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल