Mumbai-New York Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डॉयवर्ट कर दिया है। जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले इस विमान की सिक्योरिटी को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिली है। विमान दिल्ली में है। यहां पर सभी जरूरी जांच की जा रही है।

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 से पता चला कि न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ने लगभग 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को अपने बैग विमान में ही छोड़ने के निर्देश के साथ सुबह 4:10 बजे विमान से उतार दिया गया।

एअर इंडिया ने जारी किया बयान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एएल 119 पर एक अलर्ट मिला। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के आग्रह के बाद में फ्लाइट को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया और सही तरीके से उतार लिया गया।

INSIDE STORY: आसमान में ‘खौफ’ के दो घंटे… पायलट ने नहीं मानी हार, ऐसे हुई 140 यात्रियों की सेफ लैंडिंग

सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथी इस रूकावट की वजह से लोगों को होने वाली सुविधा को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया अपने यात्रियों की सिक्योरिटी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पहले भी मिली धमकियां

हाल ही में कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इनमें से सभी गलत साबित हुई हैं। 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। ईमेल भेजने वाले ने देश भर के बाकी एयरपोर्ट को भी धमकी दी थी। उसी दिन वडोदरा एयरपोर्ट को भी ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। इसके बाद गहनता से जांच की गई। इन धमकियों के बाद में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।