जेएनयू हिंसा के खिलाफ सोमवार की रात मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक लड़की ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहरा रही थी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो चर्चा होने लगी थी। लड़की का नाम महक मिर्जा है। उसने प्रदर्शन के दौरान पोस्टर लहराने पर अपनी सफाई दी है। उसका कहना था कि वह इंटरनेट की आजादी चाहती है।
बोलीं पोस्टर लाई नहीं थीं, वहीं पड़ा था : महक ने बताया, ‘गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था। यह पोस्टर वहां ही पड़ा था। मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बहाल करने की बात कहना चाह रही थी। मैं कश्मीरी नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली हूं। मैं किसी गैंग का हिस्सा नहीं हूं।’ कहा कि वह सिर्फ अपनी बात बताना चाहती थी।
Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देवेंद्र फडणवीस ने उठाया सीएम पर सवाल : जेएनयू हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें यह बर्दाश्त है। बीजेपी नेता ने लिखा, ‘प्रदर्शन किस बात के लिए? ‘फ्री कश्मीर’ की नारेबाजी क्यों? मुम्बई में हम ऐसे अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय से दो किमी की दूरी पर आजादी गैंग के द्वारा ‘फ्री कश्मीर’ के नारे लगाए गए। उद्धव जी क्या आप ऐसे नारों को बर्दाश्त करेंगे?’
रविवार को जेएनयू में हुआ था बवाल : रविवार शाम लाठी-डंडों और हथियारों से लैस नकाबपोश पुरुष और महिलाएं जबरदस्ती जेएनयू कैंपस के अंदर घुस गए और उन्होंने हास्टल में रह रहे छात्रों और शिक्षकों को जमकर पीटा। साथ ही विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। यूनिवर्सिटी के भीतर अनियंत्रित हिंसा ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। इसके खिलाफ कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी को लेकर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में प्रदर्शन हुआ था।