Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार की सुबह सिंगल स्टोरी बिल्डिंग में बनी एक शॉप में भयानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने के चलते तीन बच्चों समेत 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। पहले इस आग के चलते 5 लोगों के मरने की खबर आई थी लेकिन बाद में यह संख्या सात हो गई। प्रशासन ने 5 मृतकों की पहचान कर ली है लेकिन दो के बारे में भी अभी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रशासन ने मृतकों की जानकारी देते हुए बचाया है कि इसमे जिनकी पारिस गुप्ता (7 साल), नरेंद्र गुप्ता (साल) है। इसके अलावा तीन वयस्कों की जानकारी भी सामने आई है, जिनके नाम मंजू प्रेम गुप्ता, प्रेम गुप्ता और अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) के रूप में हुई थी, अन्य दो लोगों की पहचान की जा रही है।

दुकान के ऊपर मकान में रहता था परिवार

इस मामले में बीएमसी द्वारा जानकारी दी गई कि आग इमारत के ग्राउड फ्लोर पर बनी एक दुकान में लगी थी, और ऊपर बने मकान में एक परिवार रहता था। ऐसे में दुकान में आग लगने के चलते आग घर में भी लग गई, जिसके चलते परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए और उनकी झुलसकर मौत हो गई।

Mumbai On Alert: मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

शार्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग

अधिकारियों ने बताया है कि नीचे वाले फ्लोर का इस्तेमाल दुकान के तौर पर होता था और ऊपर मकान में एक परिवार रहता था। इस दौरान दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई और उसने ऊपर के घर को भी पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग में झुलसे परिवार के सभी लोगों को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मिली थी। इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा कि चेंबूर में आग लगने से 5 लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मृतकों के दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और उन्हें शांति और ताकत मिले।