Mumbai, Delhi, UP, Noida, Lucknow Rains, Monsoon Weather Forecast Today News Updates: देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार (16 जुलाई) मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली हो या गुजरात, महाराष्ट्र हो या फिर पंजाब। इन जगहों पर बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दिलाई। लेकिन यहां यह किसी आफत से कम बन कर नहीं आई। कारण- जलमग्न सड़कें और बाढ़ जैसी स्थितियां थीं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन-चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में यूं ही बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में ठीक-ठाक पानी गिरेगा।
दिल्ली और एनसीआर में भी वर्षा की संभावना है। वहीं, मंगलवार (17 जुलाई) को गुजरात, दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी तेलंगाना और विदर्भ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं।
मंगलवार को मुंबई में बारिश में गिरावट देखने को मिल सकती है। मगर कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना है। जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में भी और मॉनसूनी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में भी भीषण बारिश का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
गुजरात के भावनगर में सोमवार को भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी नौबत देखने को मिली। तेज बहाव में पानी के बीच एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो कर गिर गया, जबकि अन्य इलाकों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही।
केरल के मुन्नार में इदुक्की में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार (16 जुलाई) को यहां की सड़कों पर बाढ़ जैसी नौबत नजर आई, जबकि कई लोगों के घरों में पानी घुस गया।
देश की राजधानी में सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे बुरी तरह बारिश का पानी भर गया। जलभराव के बीच दिल्ली ट्रांजिट की फीडर बस (नारंगी वाली) फंस गई। घटना के बाद आनन-फानन में यात्रियों को किसी तरह बस से सही-सलामत बाहर निकाला गया। गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास स्थित गोल डाकखाना के पास भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति रही।
राजस्थान के भी कई इलाकों में भीषण वर्षा का आसार हैं। स्काईमेट के मुताबिक, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जैसलमेर सरीखे इलाकों में पानी गिरेगा।
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और ओडिशा का भवानिपटना सोमवार को देश का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा। इन दोनों ही जगहों पर 299 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
पंजाबः पटिया में सड़कें जलमग्न नजर आईं। सोमवार को पानी के बीच बुजुर्ग महिला को लेकर जाता रिक्शा चालक। (फोटोः पीटीआई)
पंजाब के लुधियाना शहर में भारी बारिश हुई है। सुबह साढ़े आठ बजे से ढाई बजे के बीच यहां 167 एमएम वर्षा दर्ज की गई।