बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिटकॉइन घोटाला मामले में मंगलवार (पांच जून) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन भेजा। ईडी ने इसी के साथ मुंबई में उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ भी की। कुंद्रा बयान दर्ज कराने सुबह मुंबई में ईडी के कार्यालय पहुंचे थे। पिछले दिनों इस मामले में पुणे पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज की गिरफ्तारी की थी।

पुलिस के साथ हुई पूछताछ के दौरान अमित ने शिल्पा के पति का नाम लिया था। जांच में यह भी मालूम पड़ा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई फिल्मी सितारे भी बिटकॉइन के जरिए रुपए कमा रहे थे। अमित ही वह शख्स था, जिसके जरिए बॉलीवुड सितारे अपने पैसे बिटकॉइन में निवेश करते थे।

मुख्य आरोपी ने गैटबिटकॉइन डॉट कॉम (gatbitcoin.com) नाम की वेबसाइट बना थी। वह इसके जरिए कई लोगों को चूना लगा चुका था। बिटकॉइन घोटाले की रकम अभी तक दो हजार करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक थे। (फाइल फोटो)

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा कि कुंद्रा इस मामले में दोषी हैं या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने सिर्फ निवेश किया है, यह भी पुष्ट नहीं है। ये सारी चीजें उनके बयान सामने आने के बाद साफ होंगी।

कुंद्रा के लिए इस तरह की यह पहली मुसीबत नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी में इससे पहले उनका नाम सामने आ चुका है। मैच स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसने के बाद कुंद्रा की क्रिकेट संबंधी गतिविधियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बिटकॉइन मामले में पूर्व में पकड़े गए मुख्य आरोपी ने पूछताछ में कुंद्रा का नाम लिया है। (फोटोः फेसबुक)

पुलिस पूछताछ में कुंद्रा ने फिक्सिंग की बात मान ली थी। टी-20 टूर्नामेंट में वह और पत्नी शिल्पा राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक थे। सट्टेबाजी में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया था।

क्या होता है बिटकॉइन: यह एक किस्म की वर्चुल करेंसी है। खासियत है कि दुनिया में इसके जरिए कहीं भी कोई किसी से पैसों का लेन-देन कर सकता है। यह काम बिना किसी बैंक की मदद के होता है। साल 2009 में इसकी शुरुआत हुई थी।