भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पाकिस्तान की ओर से मुंबई हमलों के सबूतों के लिए कोई चिट्ठी नहीं मिली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया था कि उनके विदेश सचिव ने भारत के विदेश सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मुंबई हमलों के लिए और ज्यादा सबूत मांगने की बात कही थी। लेकिन हमें उनकी ओर से कोई पत्र नहीं मिला है।’

बता दें, गुरुवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उन्होंने मुंबई हमलों के मामले की जांच के लिए भारत से और ज्यादा सबूत मांगे हैं। इस सिलसिले में पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हमें मीडिया से सुनने को मिला है कि पाक को मुंबई हमलों के केस के ट्रायल के लिए 24 गवाहों की लिस्ट चाहिए। लेकिन हमें ऐसा कोई भी लेटर नहीं मिला। जिसमें इसकी मांग की गई हो।’

Read Also: Mumbai Attack: पाकिस्तान ने भारत से मांगे और सबूत, लिखी चिट्ठी