मुंबई एयरपोर्ट पर 6 घंटे के लिए हवाई सेवाएं बंद रहेंगी। असल में बारिश के बाद से एयरपोर्ट का रखरखाव नहीं हो पाया है, ऐसे में उस कार्य को ही पूरा करने के लिए 6 घंटे के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं को बंद रखा जाएगा। दो हफ्ते पहले ही एक जारी बयान में कहा गया था कि सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अस्थायी रूप से परिचालन नहीं होगा।
असल में एयरपोर्ट प्रशासन चाहता है कि मुंबई हवाई अड्डे को ग्लोबल स्टैंडर्ड को पूरा करने लायक बनाया जाए, उसके लिए जरूरी है कि इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा रहे, मरम्मत का काम समय-समय पर होता रहे। उसी बात को ध्यान में रखते हुए आज गुरुवार को 6 घंटे के लिए हवाई सेवाओं को रोक दिया गया है। इससे पहले भी ऐसा हुआ है, कई राज्यों में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए ऐसा किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी। तेज बारिश की वजह से वो हादसा हुआ था, उसमें एक कैब ड्राइवर की मौत भी हुई थी। अब उन सभी घटनाओं से सबक लेते हुए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं।
वैसे इस समय कई एयरलाइन के विमान दूसरी वजहों से भी चर्चा में चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई विमानों में बम होने की अफवाह फैली है, उस वजह से इमरजेंसी लैंडिंग भी देखने को मिली है। अब सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और सख्त एक्शन लेने की तैयारी है।