मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दी है। शख्स ने फोन पर कहा कि यात्री जो अजरबैजान की यात्रा कर रहा है, उसके बैग में बम है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है।

सीआईएसफ कंट्रोल रूम में आया कॉल

मुंबई एयरपोर्ट के सीआईएसफ कंट्रोल रूम में कॉल आया। इसके बाद तुरंत पुलिस को अलर्ट किया गया। उसके बाद अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जांच शुरू कर दी है। पिछले कुछ महीनो में देश के कई हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके कारण एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कई बार अचानक जांच भी की जा रही है।

जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तुरंत पुलिस ने यहां पर सुरक्षा कड़ी कर दी। एयरपोर्ट पर आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स की निगरानी की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है। जांच जारी है। यात्रियों से कहा गया है कि वह अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

क्या वाकई में कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को मिलेगा 4 फीसदी कोटा? समझिए बीजेपी-कांग्रेस के तर्क; आखिर क्यों अचानक उछला यह मुद्दा

इससे पहले अक्टूबर महीने में मुंबई एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक कश्मीरी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का नाम मोहम्मद यूसुफ अब्दुल्ला था और वह 52 साल का था। उसने ही फोन करके एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।