मुंबई में 26/11 की 10वीं बरसी पर सोमवार (26 नवंबर, 2018) को इंडियन एक्सप्रेस और फेसबुक द्वारा आयोजित कार्यक्रम #StoriesOfStrength में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने संकल्‍प ल‍िया क‍ि अब ऐसा हमला नहीं होने देंगे। अपने संबोधन में सीएम फड़नवीस ने बीते 10 सालों में सरकार द्वारा सुरक्षा के लिहाज से उठाए गए कामों का उल्लेख किया। पढ़ेंं सीएम देवेंद्र फड़नवीस का भाषण-

“मैं सबसे पहले ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का बहुत-बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं। इंडियन एक्सप्रेस ने एक बड़ा ही अद्भुत कार्यक्रम पेश किया। हम सभी जानते हैं कि 10 साल पहले आज ही के दिन मानवता और इस देश की सार्वभौमिकता पर एक हमला हुआ था। एक ऐसा हमला जिसमें टारगेट को इस तरह चुना गया कि न केवल भारत और मुंबई बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समाज को पराजित किया जा सके। जिस तरह से यह हमला हुआ था उसकी यादें हमारे दिमाग में ताज़ा हैं। यह कार्यक्रम उन जख़्मों को कुरेदने के लिए नहीं है, बल्कि उन जख़्मों को संवारने के लिए है। सीएम देवेंद्र फड़नवीस के भाषण का वीडियो यहां देखें- 

हमने देखा कि किस प्रकार से भारत और मुंबई ने इस हमले के बाद एक दृढ़ता दिखाई और सबसे ज्यादा तो प्रेरणा उन लोगों से मिली जिन लोगों के परिजन इन हमलों में मारे गए। वो हर कहानी जो हमने देखी। हमको जीने की राह दिखाने वाली थी। निराशा से बाहर निकालने वाली थी। प्रेरणा देने वाली थी। मैं यह मानता हूं कि यही हमारे समाज की ताकत है कि हमारे ऊपर कितने भी हमले हों हम हारेंगे नहीं। क्योंकि, हम सच्चाई की राह पर चलते हैं। भारत ने किसी पर हमला नहीं किया। भारत ने कभी किसी को आतंकवाद की ओर नहीं धकेला और यही सच्चाई की राह हमें हमेशा अपराजित रखेगी।

#StoriesOfStrength कार्यक्रम में ‘इंडियन एक्सप्रेस समूह’ के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका के भाषण का वीड‍ियो-

फड़नवीस ने कहा- मैं यह मानता हूं कि पिछले 10 सालों में हमने काफी कुछ सीखा है। हमारी मुंबई पुलिस, हमारी नेवी और हमारा कोस्टगार्ड हमारे समुद्री तटों की रक्षा मुस्तैदी से करते हैं। आज हमने मुंबई को थर्ड आई (सीसीटीव) के माध्यम से सर्वेलंस पर रखा है। ताकि कोई भी दोबारा इस प्रकार की घटना करने का प्रयास न कर सके। हमने इंटेलिजेंस की शेयरिंग मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शुरू किया है। चाहें उसमें केंद्र या राज्य सरकार हों। सारी गुप्तचर एजेंसियां अपनी बातों को साझा करती हैं। साथ में मिलकर रणनीति बनाती हैं। मैं यह मानता हूं कि 26/11 ने एक सीख दी है कि ऐसा हमला हम दोबारा नहीं होने देंगे। और उसके लिए हम सभी तैयार हैं।

#StoriesOfStrength कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के भाषण का वीडियो, यहां देखें- 

फड़नवीस के मुताब‍िक- 10 सालों के बाद बदलाव यह आया है कि 26/11 जब हुआ था तो लोगों ने उसे भारत पर हमला माना था। पर अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी मानता है कि यह केवल भारत पर हमला नहीं है। क्योंकि, उसके बाद अनेक देशों में सिलसिलेवार ढंग से हमले हुए थे। यह हमला (26/11) मानवता के ऊपर हमला था। अंतरराष्ट्रीय सुमदाय पर हमला था। हमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना होगा। मेरा विश्वास है कि जीत मानवता की होगी। जीत हम सभी की होगी और हम सभी लोग आतंक की मंशा को परास्त करेंगे। आज इस मौके पर मैं शहीदों को जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई और हमें बचाया ऐसे शहीदों को नमन करता हूं, सैल्यूट करता हूं। हमारे जांबाज़ अफ़सर जो हमारे साथ काम करते हैं और उस वक्त लड़े, उन सभी को सैल्यूट करता हूं। इसके साथ ही जिनके परिजनों की मृत्यु हुई, उन्हें कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं। पूरा समाज आपके साथ है। यहां सवा सौ करोड़ भारतीयों का परिवार आपके साथ है। आखिर में मैं ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और अपने शब्दों को विराम देता हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र, भारत माता की जय।”

#StoriesOfStrength कार्यक्रम का पूरा वीडियो यहां देखें –