Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईस्ट ऑफ कैलाश के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये दी गई है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि भटनागर इंटरनेशनल स्कूल के लिए सुबह 4.21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल के लिए सुबह 6.23 बजे और डीपीएस अमर कॉलोनी के लिए सुबह 6.35 बजे स्कूल में बम होने की कॉल मिली है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अभी भी कई कॉल आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि परिसर में कई विस्फोटक हैं और इन सभी गतिविधियों में सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप शामिल है। ईमेल में लिखा है, ‘मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में एंट्री करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। बम इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 13 और 14 दिसंबर दोनों ही दिन आपके स्कूल में बम विस्फोट हो सकता है। 14 दिसंबर को कुछ स्कूलों में पहले ही पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग तय है। वास्तव में यह बमों के विस्फोट होने का एक अच्छा मौका है।’
डॉग स्क्वॉड की टीमें स्कूल पहुंचीं
ई-मेल में आगे लिखा था, ‘हमारी मांगों के लिए इस ई-मेल का जवाब दीजिए, वरना बम विस्फोट कर दिए जाएंगे।’ बम की धमकी मिलने के बाद में फायर बिग्रेड, पुलिस और बम डिटेक्शन टीमों के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड की टीमें स्कूलों में पहुंचीं और अपनी जांच शुरू की। धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूल के अधिकारियों ने अभिभावकों को मैसेज भेजा है कि अपने बच्चों को क्लास में ना भेजें। एक अभिभावक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें स्कूल से मैसेज मिला और इसमें लिखा हुआ था कि कुछ कारणों की वजह से स्कूल बंद है। बम, फर्जी कॉल के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई। हमें सुबह 6 बजे के आसपास मैसेज मिला और हम घर वापस जा रहे हैं।
दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी तो मचा हड़कंप
दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
इस हफ्ते की शुरुआत में आरके पुरम में मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिये बम की फर्जी धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 11.30 बजे भेजे गए ई-मेल में कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं और विस्फोट रोकने के लिए 30,000 डॉलर की रकम की भी मांग की गई थी। पढ़ें विस्तृत खबर…