क्या हो जब दो दिग्गज नेता रिश्तों की डोर में बंध जाए।

जी हां, ख़बरों के अनुसार समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्द ही समधी बनने जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो लालू की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप से पक्की कर दी गई है।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्द ही समधी बनने जा रहे हैं

 

 

मुलायम के पोते तेज प्रताप उत्तर प्रदेश के मैनपुरी क्षेत्र से इसी साल सांसद चुने गए हैं।

सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में दोनों की सगाई होगी और फरवरी में शादी हो जाएगी।

लालू की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप से पक्की कर दी गई है

 

 

इस शादी को एक राजनीतिक खेल भी माना जा रहा है।

इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही रता लग पाएगा।