उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता की मौत पर एक बार फिर बयान दिया है। उमर ने कहा कि ‘उनकी हत्या को लेकर आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि ये तो खुद उन्होंने (मुख्तार अंसारी) मौत से पहले कह दिया था कि उन्हें जहर दिया गया है।’ इस मामले पर एक न्यायिक कमेटी जांच भी कर रही है। 28 मार्च को बाँदा के मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी।
उमर अंसारी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे मुख्तार अंसारी के 28 मार्च को निधन के बाद परिवार ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें ज़हर दे दिया गया है। हालांकि ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले पर मैजिस्ट्रेट जांच बिठाई है और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा–‘आरोप हम नहीं लगा रहे हैं, आरोप तो खुद पिता जी ने ही लगा दिया था। 19 मार्च को उन्हें ज़हर दिया गया, 21 को उन्होंने खुद न्यायपालिका के सामने कह दिया था कि हमें ज़हर दिया गया है, हमने तो उनके बाद कहना शुरू किया है।”
उमर अंसारी ने अपने पिता की सेहत पर बात करते सवाल खड़ा किया और कहा–‘जो इंसान सेहत के मामले में एकदम फिट हो, वो अचानक खाना खाने के बाद बीमार हो गए। उनको खुद महसूस हो गया। उन्होंने माननीय न्यायलय को लिखित में दिया और वही हुआ, 26 तारीख को उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा बिगड़ गई। जब वह बेहोश हो गए तो उनको बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उन्हें गंभीरता को देखते हुए आईसीयू में एडमिट कर लिया गया।’
उमर अंसारी ने सवाल उठाते हुए कहा–‘एक इंसान को इतनी गंभीर हालत में जब वह आईसीयू में है सुबह 4 बजे एडमिट किए जाने के बाद शाम में डिस्चार्ज करके जेल की बैरेक में अकेला कैसे छोड़ा जा सकता है?’ उमर अंसारी ने कहा कि यह स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि सुनयोजित हत्या है।
