Mukhtar Abbas Naqvi-BJP MP Shobha Karandlaje CAA: बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के ट्वीट, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि केरल के मलप्पुरम में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) का समर्थन करने के कारण कुछ हिंदू परिवारों का पानी रोक दिया गया है, पर विवाद छिड़ गया है। शोभा के इस बयान पर अब केरल पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि उनके बचाव में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी उतर आए हैं। नकवी ने कहा कि CAA विरोधी मंडली अब लोगों को असमंजस में डालने की कोशिश कर रही है, क्योंकि ये वो बेचैन आत्माएं हैं जो 2014 के बाद से आराम से बैठी ही नहीं हैं।

महिला बीजेपी सांसद के समर्थन में उतरे मंत्री: मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के CAA पर किए गए ट्वीट पर कहा, “केरल में अगर कोई CAA का समर्थन कर रहा है और आप उसका हुक्का पानी बंद कर दें। ये अपने आप में मजाक है। दिक्कत ये है कि CAA विरोधी मंडली जब लोगों को समझा नहीं पाई तो अब लोगों को असमंजस में डालने की कोशिश कर रही है।”

Hindi News Live Hindi Samachar 24 January 2020:देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

विपक्ष पर साधा निशाना: नकवी ने आगे कहा, आप लिस्ट उठा लीजिए ये वो बेचैन आत्माएं हैं जो 2014 के बाद से आराम से बैठी ही नहीं हैं। ममता जी आप लिस्ट बताइए कि आप कितने पाकिस्तानी मुस्लिमों को नागरिकता देना चाहती हैं? यहां हिंदुस्तान में मुसलमान चैन से रह रहा है..आप कुरेद-कुरेद कर लोगों में भय और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।”

क्या हैं आरोप बीजेपी सांसद पर आरोप: शोभा करंदलाजे के खिलाफ की गई शिकायत में धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उनके मूल निवास कुट्टीपुरम को लेकर BJP सांसद ने फेक नैरेटिव पर आधारित (CAA) ट्वीट किया है, जो सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला है। फिलहाल पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।