Mukhed (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की मुखेड़ विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। 27 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के तुषार गोविंद राठौड़ ने 37784 वोटों के भारी अंतर से कांग्रेस के हंमंतराव पाटिल को हरा दिया है। तुषार राठौड़ को कुल 98213 वोट हासिल हुए जबकि हंमंतराव पाटिल को कुल 60429 वोट मिले। 2019 के चुनाव में भी तुषार गोविंद राव राठौड़ ने इसी सीट से चुनाव जीता था। उन्होंने कांग्रेस के कुशलराव पाटिल को 40 हजार वोटों के अंतर से हराया था।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीतुषार राठौड़ (करीब 38 हजार वोटों से जीते)
कांग्रेसहंमंतराव पाटिल

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में मुखेड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के तुषार राठौड़ ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के कुशलराव पाटिल दूसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी के तुषार राठौड़ को 1,02,573 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार कुशलराव पाटिल को 70,710 वोट मिले थे। जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के जीवन विथलराव तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 8,756 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीतुषार राठौड़1,02,573 (जीत)
कांग्रेसकुशलराव पाटिल70,710
वंचित बहुजन अघाड़ी जीवन विथलराव 8,756

2014 में भी बीजेपी ने मारी थी बाजी

वहीं अगर हम 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुखेड़ से बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की थी। बीजेपी के गोविन्द राठौड़ को 1,18,781 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस ने हंमंतराव पाटिल को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 45,490 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर शिवसेना के उम्मीदवार थे। शिवसेना उम्मीदवार वेंकट को 3,930 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीगोविन्द राठौड़1,18,781 (जीत)
कांग्रेसहंमंतराव पाटिल45,490
शिवसेनावेंकट3,930

मुखेड़ विधानसभा सीट नांदेड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में नांदेड़ से कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण ने जीत दर्ज की थी। हालांकि उनका निधन हो गया है और नांदेड़ में उपचुनाव भी हो रहा है। यहां से कांग्रेस ने रविंद्र वसंतराव चव्हाण को उतारा है तो बीजेपी ने संतुक हमबारडे को उम्मीदवार बनाया है।