मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से नाराजगी के चलते भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (सीएफएसआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका तीन वर्षीय कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म होने वाला था, लेकिन करीब दो महीना पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया। बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार अभिनय से हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मुकेश खन्ना ने मंत्रालय पर प्रर्याप्त फंड ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धन की कमी और दिलचस्पी ना होने के चलते पद पर बने नहीं रह सकते।
न्यूज वेबसाइट द प्रिंट को खन्ना ने बताया, ‘मैंने मंत्रालय से फंड की मांग की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते विरोध में मैंने अपना इस्तीफा ही भेज दिया।’ हालांकि उन्होंने खुद को काम के प्रति खासा उत्साही बताया। खन्ना ने मोदी सरकार के मंत्रालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह सीएफएसआई से जुड़े तब से अधिकतर फिल्में ऐसी ही जिन्हें उनमें काम करने वाले बच्चों ने ही नहीं देखा है। ये फिल्में सिर्फ फेस्टिवलों में दिखाई जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस डिविजन का मतलब ही क्या रह जाता है? आज बच्चे सिर्फ टीवी पर आने वाले नाटक देखते हैं, हम उन्हें अच्छा कंटेंट क्यों नहीं दे सकते?
महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘बच्चें के लिए अच्छी फिल्में बनाना मेरा लक्ष्य था। लेकिन फंड की कमी और मंत्रालय की रुचि के ना चलते ऐसा नहीं हो सका। मैं बच्चों को अच्छा कंटेंट मुहैया कराने में नाकाम रहा।’
बता दें कि सीएफएसआई की शुरुआत साल 1955 में की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के लिए स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्मों को बढ़ावा देना है। हालांकि अब ऐसी फिल्मों को ज्यादातर फिल्म फेस्टिवलों में ही दिखाया जाता है।