उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने तेलंगाना से एक 19 साल के लड़के को अरेस्ट किया है। उसी की तरफ से एक बार नहीं तीन बार मुकेश अंबानी को मेल भेजे गए थे। उन मेल पर लगातार करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही थी। बड़ी बात ये रही कि पैसों की अमाउंट बढ़ती रही। अब पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।
कब शुरू हुआ धमकी मिलने का सिलसिला?
आरोपी की पहचान गणेश रमेश के रूप में हुई थी जिसने पहचान बदलकर मुकेश अंबानी को धमकी वाले मैसेज भेजे थे। उसने खुद को शादाब खान बताया था और सबसे पहले 27 अक्टूबर को अंबानी के मेल पर एक मैसेज भेजा। उस मैसेज में लिखा गया कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मेल में यहां तक लिखा था कि आरोपी के पास अच्छे शूटर हैं, यानी कि सीधे-सीधे धमकी दी गई थी। उस धमके के अगले ही दिन एक मेल उद्योगपति के पास गया जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई।
इसके बाद दो-तीन दिन तक कोई मेल नहीं आया और पुलिस भी जांच में लगी रही। लेकिन फिर 30 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को तीसरी धमकी वाला मेल आता है। इस बार सीधे 400 करोड़ की मांग कर दी जाती है। पुलिस भी वो देख हैरत में पड़ जाती है और जांच को और ज्यादा तेज कर दिया जाता है। उस तीसरे मेल में आरोपी ने लिखा होता है कि चाहें आपकी सुरक्षा कितनी भी तगड़ी क्यों न हो, हमारा एक स्नाइपर आपको मार सकता है। इस बार मांग ₹400 करोड़ है। पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती है।
अंबानी की सुरक्षा पर कितना खर्च?
इस मेल के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी थी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी अंबानी और उनके परिवार को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके चलते पिछले साल 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी Z कैटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दी थी। सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है।