दिग्गज बिजनसमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत अगले 20 साल में में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा, और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी। उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के साथ एक बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग, जो देश के कुल परिवारों का करीब 50 प्रतिशत है, प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख अंबानी ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।

उन्होंने कहा, ‘ हमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800-2,000 अमरीकी डालर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डालर हो जाएगी।’ अंबानी ने कहा कि फेसबुक और दुनिया की कई दूसरी कंपनियों और उद्यमियों के पास भारत में कारोबार करने, इस आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर है।

अंबानी ने कहा कि जियो देश के सभी स्कूलों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। हेल्थकेयर सेक्टर में भी तकनीक उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जियो की वजह से डिजिटल कनेक्टिविटी का तेजी से प्रसार हुआ है। लोगों के बीच इंटरैक्शन बढ़ा है। जियोमार्ट से भी लोगों को बड़े अवसर मिलने वाले हैं।

मार्क जकरबर्ग पीएम मोदी के मुरीद नजर आए। उन्होंने भारत के तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिभाशाली लोगों का देश है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के आइडिया से लोगों के लिए अवसर के द्वार खुले हैं। देश में जो भी फैसले लिए जाते हैं उनकी चर्चा पूरे विश्व में होती है।

जकरबर्ग ने कहा कि जियो के साथ साझेदारी के बाद भारत में लाखों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर छोटे व्यवसायियों को जुड़ने का मौका मिलेगा। यहा्ं छोटे कारोबारियों की संख्या 6 करोड़ से भी ज्यादा है। अप्रैल में फेसबुक ने जियो के साथ 43,574 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए छोटे कारोबारियों की मदद बहुत जरूरी हो गई है।