Muda Scam Case: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की मुश्किलें भ्रष्टाचार से जुड़े एक केस में बढ़ गई हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के भूमि आवंटन वाले कथित घोटाले को लेकर सिद्धारमैया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह कदम विशेष अदालत द्वारा सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस जांच के आदेश दिए जाने के दो दिन बाद उठाया गया है।

सिद्धारमैया के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी ने मानदंडों का उल्लंघन करते हुए MUDA द्वारा काफी रिहायशी संपत्तियां आवंटित की गई। इस केस में दर्ज FIR में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। उनके बाद एफआईआर उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और कथित जमीन मालिक देवराज का नाम भी शामिल है।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने दिया था झटका

बता दें कि मंगलवार को ही कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बड़ा झटका दिया था और MUDA घोटाले में उनके खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल की मंजूरी की वैधता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने की मांग को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंजूरी दे दी थी, जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली है।

कर्नाटक CM सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में चलेगा केस

BJP ने मांगा सीएम सिद्धारमैया का इस्तीफा

सिद्धारमैया के खिलाफ हुए इस एक्शन को लेकर कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा है कि हमने भ्रष्ट कर्नाटक सरकार के कारण, कांग्रेस और सीएम के खिलाफ यह आंदोलन शुरू किया है। सीएम सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। हम सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हम कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। हम CBI जांच चाहते हैं, तभी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जो कि सीबीआई द्वारा हो सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बचाव

वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में सिद्धारमैया का बचाव किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कानून अपना काम करेगा… MUDA के लोग जो चाहें वह कार्रवाई कर सकते हैं, यह आवश्यक नहीं है कि सरकार इसका जवाब दे, क्योंकि वह एक स्वायत्त निकाय है, वे कार्रवाई कर सकते हैं। अगर सिद्धरमैया ने व्यक्तिगत रूप से कोई अपराध किया है तो वह जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

इस्तीफा देने को लेकर क्या बोले खड़गे?

सिद्धारमैया के खिलाफ हुए एक्शन को कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी की साजिश से जोड़ा और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा कि उनका(बीजेपी) मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना है, यह उचित नहीं है, उनके(सिद्धारमैया) पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।