मध्यप्रदेश विधानसभा भवन अब हर रविवार को आम नागरिकों एवं पर्यटकों के अवलोकन के लिये खोला जायेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा के सूचना अधिकारी मुकेश मिश्रा ने आज यहां बताया।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से शुरू की जा रही इस व्यवस्था के तहत आम नागरिक एवं पर्यटक प्रत्येक रविवार को प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक विधानसभा भवन के बाहरी परिसर का अवलोकन कर सकेंगे।
न्होंने बताया कि इस दौरान आम लोगों के लिये विधानसभा भवन में स्थित भोजनालय, स्वल्पाहार गृह और डिस्पेंसरी भी खुली रहेगी। आगुन्तकों को प्रवेश उनके स्वयं के पहचान पत्र के आधार पर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि भोपाल की अरेरा पहाड़ी पर स्थित विधानसभा भवन सुप्रसिद्ध वास्तुविद चार्ल्स कोरिया की अनुपम कृतियों में से एक है और भवन की अद्भुत निर्माण कला को आगा खां पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस भवन से समूचे भोपाल शहर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है।
