ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की बेटी राजकुमारी एनी से प्रेरणा लेते हुए पूर्व आदिवासी राजा और मध्य प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 10 रुपए में उनके साथ सेल्फी लेने की पेशकश की है। इससे अर्जित राशि को सामाजिक हित के कार्य में खर्च किया जाएगा।

मंत्री ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि उनके ध्यान में यह बात लाई गई थी कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की बेटी प्रिंसेस एनी के साथ फोटो खिंचवाने और उनसे हाथ मिलाने वालों से तय राशि ली जाती है। इस एकत्र राशि को ब्रिटेन में सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जाता है। इसलिए, प्रदेश में मकराई क्षेत्र के पूर्व आदिवासी शासक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद के लोगों के लिए यह पेशकश की है। इससे अर्जित धन से उनके विधानसभा क्षेत्र में आगामी अप्रैल में खोले जाने वाले आदिवासी वृद्धाश्रम में उपयोग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य स्रोतों से भी राशि इकट्ठी की जा रही है। हालांकि बयान में शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पेशकश सभी पर अनिवार्य नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति यह राशि नहीं दे सकता है, तो भी उन्हें सेल्फी लेने की मनाही नहीं होगी। शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके साथ सेल्फी लेने पर 10 रुपए देने की जो बात कही गई है, वह उनके विधानसभा क्षेत्र खंडवा जिले के हरसूद के लोगों के साथ विचार विमर्श कर केवल उनके विधानसभा क्षेत्र पर लागू किए जाने का विचार है।