मध्य प्रदेश की राजनीति में हर बार किसा न किसी नेता का विवादास्पद बयान सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बार राज्य सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक बड़ा विवादास्पद बयान दे दिया है। कमलनाथ के मंत्री ने शिवराज सिंह की तुलना 1000 ईसवी में भारत पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारी महमूद गजनवी से की है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश को 15 सालों तक महमूद गजनवी की तरह लूटा है। उनके कार्यकाल में कोई भी ऐसा विभाग नहीं बचा था, जहां लूटपाट न की गई हो।

गोविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार और शिवराज सिंह के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश की ऐसी लूट की गई है, जिस प्रकार महमूद गजनवी ने की थी। ऐसा कोई विभाग नहीं बचा। आज प्रदेश कर्ज के गर्त में है। मंत्री ने आगे कहा, “हमारा तो यह भी अनुभव है कि मोहम्मद गजनवी हिंदुस्तान को लूटने आया था। सोमनाथ मंदिर को भी लूटा था, तो उसने कुछ रहम करके छोड़ गया। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने कहीं कुछ भी नहीं छोड़ा। भारतीय जनता पार्टी वाले गजनवी के भी ग्रैंड-फादर निकले।”

कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। जब ताजा-ताजा सरकार का गठन हुआ था तब जनवरी, 2019 में भी उन्होंने एक विवादास्पद बयान दिया था। मीडिया से बातचीत करते हुए तब गोविंद सिंह ने आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आरएसएस बम और ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग देता है और यह काम पिछले 15 सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अपराधियों को पालने का काम किया है और आरएसएस तथा बीजेपी वाले उत्पात मचाते हैं।