मध्य प्रदेश में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर विवाद शुरू हो गया है। इस गाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने एक्ट्रेस सनी लियोनी और संगीतकार शारिब तोशी को चेतावनी देते हुए तीन दिनों के भीतर माफी मांगकर वीडियो ‘मधुबन में राधिका, जैसे जंगल में नाचे मोर’ को हटाने कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शारिब तोशी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें।” उन्होंने आगे कहा, ”अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।”

इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ”कृष्ण और राधा मां हमारे भगवान हैं, इस देश में राधा मां का अलग से मंदिर है, मां राधा की पूजा होती है। शारिब तोशी एक-आध ऐसे गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं? विधि विशेषज्ञों के मैं राय लूंगा, अगर तीन दिनों के भीतर इन्होंने माफी मांगकर वीडियो को नहीं हटाया, तो इन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

सनी लियोनी के इस नए वीडियो एलबम के शुरुआती कुछ शब्द 1960 की फिल्म “कोहिनूर” के पॉपुलर गीत ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ से मिलते हैं। उस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था और जिसमें दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार भी थे। जबकि, नए गाने पर सनी लियोनी ने डांस किया है और म्यूजिक शारिब तोशी ने दिया है।

मथुरा में भी सनी लियोनी के नए वीडियो एलबम का विरोध, बैन लगाने की मांग

सनी लियोनी के इस वीडियो एलबम का उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भी विरोध हो रहा है। शनिवार को मथुरा में पुजारियों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री पर ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने पर ‘अश्लील’ डांस करने का आरोप लगाया था।