क्या आप भी घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं। अगर हां तो आप मेघालय की राजधानी शिलांग जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि लोगों ने 2025 में मेघालय की राजधानी शिलांग को घूमने-फिरने के लिए अपने सबसे पसंदीदा लोकेशन के रूप में चुना है।यह जानकारी ‘स्काईस्कैनर’ की सालाना ‘ट्रैवल ट्रेंड रिपोर्ट’ से सामने आई है। शिलांग बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में शामिल एकमात्र भारतीय शहर है। ‘स्काईस्कैनर’ दुनियाभर की ऐसी लोकेशन की जानकारी रखने वाला एक मशहूर एप है।

स्काईस्कैनर की रिपोर्ट क्या कह रही है?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 66 फीसदी भारतीय 2025 में मेघालय घूमने का इरादा रखते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पूरब का स्कॉटलैंड कहलाने वाला शिलांग उन पसंदीदा जगहों की सूची में पहले पायदान पर है। शिलांग को एक बेहतरीन जगह के तौर पर पहचाना जाता है, जहां घूमने का एहसास हमेशा सुखद होता है। ‍इस लिस्ट में अजरबैजान का बाकू और मलेशिया का लंगकावी दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

किन जगहों को सर्च कर रहे लोग?

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अगले साल जिन अन्य शहरों की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं और इंटरनेट पर उनसे जुड़ी जानकारियां खंगाल रहे हैं, उनमें नॉर्वे का ट्रोम्सो, उज्बेकिस्तान का ताशकंद और सऊदी अरब का अल-उला शामिल हैं।  यह रिपोर्ट एक हजार भारतीय यात्रियों पर की गई रायशुमारी पर आधारित है। इसमें ‘बेस्ट वैल्यू डेस्टिनेशन सूची’ भी प्रकाशित की गई है, जिसमें उन शहरों के नाम शामिल हैं, जो पैसों के लिहाज से सबसे यादगार अनुभव देते हैं और पिछले एक साल में जिनके हवाई टिकट के दाम में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कजाकिस्तान का अल्माटी ‘बेस्ट वैल्यू डेस्टिनेशन सूची’ में पहले स्थान पर है, जिसके हवाई टिकट की कीमत में 44 फीसदी की कमी आई है। इंडोनेशिया का जकार्ता इस सूची में दूसरे और सिंगापुर व कुआलालंपुर (मलेशिया) तीसरे स्थान पर है। जिनके हवाई टिकट के दाम 27 फीसदी और 19-19 फीसदी घटे हैं।

यहां नहीं गए तो अधूरा है आपका जयपुर घूमना, सिर्फ हवामहल और आमेर की नहीं है बात

 रिपोर्ट के अनुसार, घूमने-फिरने के लिए किसी शहर को चुनने के दौरान भारतीय यात्री यात्रा पर होने वाले कुल खर्च को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। इसमें कहा गया है कि 65 फीसदी भारतीयों के लिए होटल का खर्च, 62 फीसदी के लिए हवाई सफर का खर्च और 54 फीसदी के लिए खाने-पीने का खर्च फैसला लेने की प्रक्रिया में अहम कारक होता है।