Delhi Airport Latest News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या अब पूरी तरह ठीक हो चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, AMSS सिस्टम अब ठीक तरह से काम कर रहा है और सभी फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह AMSS सिस्टम में आई खराबी की वजह से 800 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं। कई उड़ानों को रीशेड्यूल करना पड़ा, जबकि कई देरी से रवाना हुईं।
‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने पुष्टि की है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल की फ्लाइट प्लानिंग प्रक्रिया को सपोर्ट करने वाला AMSS सिस्टम अब सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। इस तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए ECL की विशेषज्ञ टीम और AAI के कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत की। इसके बाद ऑटोमेटेड ऑपरेशन पूरी तरह बहाल हो गए।
पिछले दो दिनों से अधिक समय तक समस्या बनी रही थी क्योंकि AMSS सिस्टम बंद होने की वजह से फ्लाइट प्लानिंग संदेशों की प्रक्रिया मैन्युअल तरीके से करनी पड़ रही थी। इसी कारण 800 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
इस तकनीकी दिक्कत के चलते टर्मिनल 1, 2 और 3 पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गई थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ा। AMSS सिस्टम में खराबी आने की वजह से न सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ी, बल्कि उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर भी इसका असर देखा गया।
मुंबई, लखनऊ, जयपुर, अमृतसर और चंडीगढ़ में भी उड़ानों में देरी हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम तक सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया था, हालांकि बैकलॉग को साफ करने में कुछ समय लगा।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, अब सभी तकनीकी समस्याएं दूर कर दी गई हैं। सभी उड़ानें अपने तय समय पर रवाना होंगी और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
