आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही हुड़दंगियों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। कनाट प्लेस में ज्यादा लोग परिवार के साथ आते हैं लिहाजा वहां भारी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है। जश्न को देखते हुए शनिवार को शहर में स्थानीय पुलिस के 16,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने भी अपनी ओर से किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ा है और लोगों को गंतव्य जगहों पर अपनी गाड़ी पार्किंग कर नए साल के जश्न में शामिल होने की सलाह दी है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक, सागरप्रीत हुड्डा के अलावा विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव और वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जश्न के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में जिला और यातायात इकाइयों के 18,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कनाट प्लेस में शनिवार रात आठ बजे से यातायात पाबंदी लागू रहेगी।

जश्न को देखते हुए शनिवार को शहर में स्थानीय पुलिस के 16,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बार भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवाद रोधी उपाय किए जाएंगे, जहां स्थानीय पुलिस ने विशेष प्रकोष्ठ के साथ समन्वय से व्यवस्था की है। महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा और 2,500 से अधिक महिला कर्मियों को शहर में तैनात किया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार, माल और सड़कों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।

आठ बजे के बाद गाड़ियों का प्रवेश नहीं

पुलिस अधिकारियों ने कुछ जगहों का ब्योरा दिया, जहां गाड़ियां नहीं जा सकेगी। इनमें कनाट प्लेस, कुतुब मीनार, साउथ एक्सटेंशन, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर और विकास मार्ग समेत 45 जगह पर भारी भीड़ की संभावना है। शनिवार रात 8:00 बजे बाद कनाट प्लेस में गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा। आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सिर्फ वैध पास वाली गाड़ियां 8:00 बजे बाद कनाट प्लेस में जा सकेंगी। पार्किंग के बाहर खड़ी गाड़ियों को उठाया जाएगा। इंडिया गेट के सी-हेक्सागन एरिया में भी गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा। रूट को डायवर्ट किया जाएगा।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान

पुलिस ने सड़कों पर हुड़दंग करने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। यातायाता पुलिस की तरफ से कनाट प्लेस समेत कई सड़कों को रात के समय बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 31 दिसंबर की शाम 4:00 बजे से ही पुलिस सड़कों पर तैनात रहेगी। तीन पालियों में पुलिस का पहरा रहेगा, जिसे अगले दिन सुबह तक रखा जाएगा।

पुलिस अफसरों ने बताया कि घरों और बाहर से शराब पीकर निकलने वालों पर खास नजर रखी जाएगी, इसलिए कोई शख्स नशे में गाड़ी न चलाए। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी और एल्कोमीटर से जांच होने के बाद चालान होगा। पुलिस की तरफ से 125 ऐसे जगहों की पहचान चिन्हित की गई है, जहां से लोगों के शराब पीकर निकलने की संभावना रहती है। इन सभी जगहों पर टीमें तैनात की जाएंगी।