Weather forecast, Monsoon, Mumbai Rains and Temperature : मानसून के जोर पकड़ने से लगभग पूरा उत्तर प्रदेश बारिश से सराबोर है। अगले 24 घंटों के दौरान भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग का कहना है कि  मानसून लगभग पूरे देश में आ गया है लेकिन विभाग के तीन चौथाई उप मंडल अब भी ‘कम’ बारिश होने वाली श्रेणी में हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश होने अथवा बौछार पड़ने का अनुमान लगाया है। रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम है ।

मानसूनी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों में कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद और इलाहाबाद में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, कानपुर, झांसी तथा मुरादाबाद मण्डलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक -दो स्थानों पर भारी बारिश, अधिकतर जगहों और पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।  मौसम विभाग ने सोमवार को गुजरात के वलसाड, नवसारी और दमन, दादर तथा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।