राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से एक शख्स ने संघ के कार्यक्रम से दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर एक सवाल पूछा। उसके जवाब में भागवत ने कहा कि किसी कानून ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने से रोका नहीं हुआ। दरअसल यह बात शनिवार (20 अगस्त) को आगरा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान हुई। कार्यक्रम में आगरा के साथ-साथ आसपास के जिलों के टीचर्स भी आए हुए थे। वहां पर एक टीचर ने उनसे पूछ लिया कि भारत हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा जबकि हिंदू मुसलमानों की तुलना में कम बच्चे पैदा करते हैं। इस सवाल को सुनकर भागवत ने कहा, ‘किस कानून में हिंदू को कम बच्चे पैदा करने के लिए कहा गया है। या फिर कौन से कानून में हिंदू को बच्चे पैदा करने से रोका है।’
मोहन भागवत चार दिन के लिए आगरा के दौरे पर हैं। शनिवार उनका पहला दिन था। जिस कार्यक्रम में भागवत ने यह सब कहा वहां पर 1 हजार से ज्यादा टीचर्स आए हुए थे। ये सब यूपी के अलग-अलग जिलों से आए थे। इसमें अलिगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद और बरेली के लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत में चाणक्य पर बनी एक फिल्म भी दिखाई गई थी।
भागवत यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार चाहती है कि देश आगे बढ़े तो उसे जीडीपी का 50 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करना होगा वर्ना कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दी देश का भविष्य बनेगा।