मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों की ओर से स्थापित बांद्रा हिंदू स्कूल में हुई ड्राइंग प्रतियोगिता का विजेता पंद्रह साल का सुहैल शेख है। पिछले दिनों सुहैल ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर यह मुकाबला जीती है। यह अनिवार्य कला प्रतियोगिता गांधी जयंती पर आयोजित की गई थी। खास बात यह रही कि सभी 350 छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को तस्वीर में उकेरा। शायद आयोजकों की ओर से उन्हें यही विषय या तस्वीर सुझाई गई थी।

1992 में स्थापित यह स्कूल बांद्रा हिंदू एसोसिएशन की ओर से चलाया जाता है। इसके प्रबंधन स्टाफ में तीन चौथाई सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हैं। पर सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके 75 प्रतिशत छात्र मुसलिम हैं, जो आसपास क ी झोपड़पट्टियों से आते हैं। बांद्रा के गरीबनगर और बेहरामपाडा में रहने वाले इन बच्चों के मां-बाप गरीब और अनपढ़ हैं। ये लोग ज्यादातर फेरी लगाने का काम करते हैं या कहीं मजदूर हैं। बांद्रा हिंदू एसोसिएशन के सचिव अजीत मन्याल कहते हैं कि इन बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाने को कहा गया था, क्योंकि वे देश के लिए आदर्श हैं और बच्चों को उनसे सीखना चाहिए।

प्रतियोगिता जीतने वाले कक्षा दस के छात्र सुहैल शेख का कहना है कि मुझसे नरेंद्र मोदी का चित्र बनाने को कहा गया था, चूंकि वे हमारे प्रधानमंत्री हैं इसलिए मैंने उनकी तस्वीर बनाई। गांधी जयंती पर ड्राइंग प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह के बाद छात्रों ने अनिवार्य काव्य-पाठ किया। स्कूल के गान की पहली पंक्ति कुछ इस तरह थी: लूट के ले गया दिल-जिगर, मोदी जादूगर।

मन्याल कहते हैं, ‘मोदी एक ऋषि की तरह सोचते हैं, और एक कारपोरेट नेता की तरह क्रियान्वयन करते हैं। भारतीय परंपरा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति उनका लगाव उन्हें स्वामी विवेकानंद के समकक्ष खड़ा करता है और जवाहरलाल नेहरू से भी महान दिखाता है।’

इस स्कूल के केंद्रीय कक्ष में संघ प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी विवेकानंद , सुभाषचंद्र बोस, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के चित्र लगे हैं। इस स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें भी होती रहती हैं। मन्याल कहतें है कि इस स्कूल के हर छात्र को सोचना चाहिए कि वे मोदी की तरह बनें।
पिछले 17 सितंबर को इस स्कूल के लिए एक और खास मौका था। इस दिन मोदी का जन्मदिन था। इस मौके पर बच्चों और स्कूल के स्टाफ ने हवन किया और प्रधानमंत्री के लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को मोदी के मुखौटे भेंट किए।

स्कूल की एक प्रशासक आरती खुराना ने कहा कि मोदी से कभी भी संपर्क किया जा सकता है। हमने अपने स्कूल की गतिविधियों की तस्वीरें वेबसाइट से उन्हें भेजीं और उन्होंने फौरन अपना जवाब दिया। 14 वर्षीय इरशाद शेख भी मोदी से काफी प्रभावित दिखा। वे (मोदी) देश के बारे में काफी जानकारियां साझा करते हैं। हम लोग उनके भाषण सुनते रहते हैं और वे काफी प्रेरणा देने वाले हैं।