प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सूरत एयरपोर्ट पर अपने भाषण के दौरान बेहोश हुए एक कैमरामैन को जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान एक  बड़े एलईडी स्क्रीन के पास तैनात कैमरामैन अचानक बेहोश हो गया। यह देखकर मोदी ने अधिकारियों को उनकी मदद करने का निर्देश दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे।

कैमरामैन को बेहोश देखकर मोदी ने अपना भाषण कुछ देर रोक दिया और सुरक्षा कर्मियों को मदद करने का इशारा किया। तुरंत एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी और कार्यक्रम के लिए एलईडी स्क्रीन के काम की निगरानी के लिए तैनात शख्स को अस्पताल ले जाया गया। एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन के विस्तार के लिए आधारशिला रखने के बाद मोदी भाषण दे रहे थे।

बता दें कि, बीते दिनों ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राहुल गांधी के सामने भी करीब ऐसा ही वाकया हुआ था। राहुल गांधी एयरपोर्ट के बाहर मीडिया वालों से बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक कैमरामैन अचानक सीढ़ियों से नीचे सड़क पर गिर गया था। जिसके बाद राहुल गांधी उस कैमरामैन को उठाने को भागे। राहुल गांधी ने खुद आगे आते हुए ने पत्रकार को हाथ पकड़कर उठाया।