वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को लेकर जहां विपक्षी नेता सवाल उठाते हैं। वहीं उनके साथी तारीफों के पुल बांधते हैं। विपक्षी नेता और भाजपा के असंतुष्टों का आरोप है कि वर्तमान केंद्र सरकार में केवल पीएम मोदी ही चलती है। वहीं भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्री इन आरोपों का खंडन करते हैं। उनका कहना है कि मोदी सबको साथ लेकर चलते हैं। इसी बीच ज्यादातर नेता इस बात पर सहमत दिखते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ज्यादा लोकप्रिय और मान्य नेता थे। वे सबको साथ लेकर चलते थे। आइए जानते हैं इस बारे में जब बड़े नेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने क्या जवाब दिया: