पेरिस में चल रहे जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में सोमवार को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मीटिंग हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात खबर के बीच वरिष्‍ठ पत्रकार बरखा दत्‍त की किताब से हैरान करने वाली बात सामने आई है। ‘हिंदुस्‍तान टाइम्‍स’ की रिपोर्ट में किताब के हवाले से दावा किया गया है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में पिछले साल नवंबर में हुई सार्क समिट के दौरान पीएम मोदी और नवाज शरीफ के बीच एक घंटे की सीक्रेट मीटिंग हुई थी। बरखा दत्त की किताब नाम ‘This Unquiet Land – Stories from India’s Fault Lines’ है। यह बुक बुधवार को लॉन्‍च की जाएगी।

स्टील कारोबारी ने कराई थी मुलाकात

किताब में दावा किया गया है कि नवाज और मोदी के बीच यह मीटिंग 26 या 27 नवंबर 2014 को काठमांडू के एक होटल में हुई थी। मीटिंग का इंतजाम भारत के बड़े स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने किया था। सज्जन कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई हैं। इस मीटिंग के पहले दोनों देशों के बीच काफी तनाव था। दोनों नेता चाहते थे कि उनके बीच ऐसा कोई भरोसेमंद आदमी या मीडियम हो जो ब्रिज का काम कर सके। इसके लिए सज्जन को चुना गया। उनके नवाज शरीफ और बेटे हुसैन से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। किताब के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने खुद सज्‍जन को फोन करके नेपाल आने के लिए कहा था।

सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं था

नेपाल में हुए सार्क सम्‍मेलन के दौरान नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी एक ही मंच पर बैठे थे, लेकिन दोनों नेताओं ने सावर्जनिक मौजूदगी के दौरान एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं था। शरीफ जब भाषण दे रहे थे, तब मोदी कहीं और देखते रहे और जब मोदी आए तब शरीफ ने भी ऐसा किया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि एक ही मंच पर होने के बाद भी दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाया था। बाद में सार्क देश के एक नेता ने दोनों को पास बुलाकर हाथ मिलवाया था।

Read Also: 

दलित एक्टिविस्‍ट इलैया का मोदी पर निशाना, पटेल पहले PM होते तो अंबेडकर नहीं लिखते संविधान, भारत बन जाता पाकिस्‍तान

Video: पेरिस में नवाज शरीफ से मिले नरेंद्र मोदी, दो मिनट तक अकेले में करते रहे बातें