कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘धोखाधड़ी’ का सहारा लेकर चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने EVM की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए और एलन मस्क के बयान का भी हवाला दिया। खड़गे ने कर्नाटक के कांग्रेस भवन में कहा, “मोदी ने कोई उपचुनाव नहीं जीता है, सब कुछ धोखाधड़ी है, वह मतदाता सूची से 10,000 नाम हटवाते हैं या 10,000 से 20,000 नए नाम जुड़वाते हैं। यह सच है, लेकिन सवाल यह है कि इसे कैसे साबित किया जाए।” उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस या इटली जैसे कोई भी प्रमुख पश्चिमी देश EVM का उपयोग नहीं करते हैं।

EVM पर उठाए सवाल 

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं कटाक्ष किया और कहा कि BJP हर बार जीतने के लिए EVM का सहारा लेती है। खड़गे ने कहा, “भाजपा कहती है कि जब हम जीतते हैं तो ईवीएम को दोष नहीं देते और तेलंगाना,कर्नाटक की तरह मतपत्रों की मांग नहीं करते, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो ईवीएम को दोष देते हैं। लेकिन हम उनकी रणनीति को जानते हैं। उन्हें पता है कि क्या करना है, कहां और किससे करना है।” 

Assembly Election: हरियाणा की जीत ने कम किए BJP-RSS के फासले, अब कंधे से कंधा मिलाकर झारखंड और महाराष्ट्र पर है नजर

खड़गे ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को कांग्रेस से छीनने और अलग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जो नहीं हो सकता, क्योंकि वह कांग्रेस की विचारधारा में दृढ़ विश्वास रखते थे और उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

खड़गे ने पीएम मोदी पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर एकजुट करने के बजाय उन्हें “बांटने” का भी आरोप लगाया। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं की सराहना नहीं करने के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की। कांग्रेस नेता इससे पहले भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।